Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television के साथ

✍🏻दिल्ली-एनसीआर में जारी कड़ाके की सर्दी के बीच रविवार को भी राजधानी में बेहद घना कोहरा छाया रहा। कोहरे का असर धरती से आसमान तक देखा जा सकता है। कोहरे चलते कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है।

✍🏻उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि संविधान में भी राम मंदिर का जिक्र है। जो लोग राम को नहीं मानते हैं, वे संविधान निर्माताओं का भी अपमान कर रहे हैं। राष्ट्र हित को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि संविधान में भी राम मंदिर का जिक्र है। संविधान में भी देखें तो राम-सीता और लक्ष्मण के फोटो छुपे हुए हैं।
✍🏻असम के दीमा हसाओ जिले में एक बूथ पर थे सिर्फ 90 मतदाता, लेकिन EVM में वोट पड़े 171, चुनाव आयोग के 5 अफसर सस्पेंड।
✍🏻दिल्ली।ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा: 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया; दिल्ली CM तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए थे.
✍🏻लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीट शेयरिंग पर बात फाइनल होती दिख रही है। दोनों दलों में दो दौर की बातचीत के बाद अब अध्यक्षों की मुलाकात हुई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने पहुंचे।
✍🏻जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम करने के लिए सेना ऑपरेशन सर्वशक्ति अभियान शुरू कर रही है। इस अभियान में केंद्र शासित प्रदेश के पीर पंजाल पहाड़ी क्षेत्रों के दोनों तरफ सक्रिय आतंकी सुरक्षा बलों के निशाने पर होंगे।
✍🏻दिल्ली सरकार के अस्पताल में इलाज कराने जा रहे मरीजों को अब वापस नहीं भेजा जा सकेगा। यदि किसी मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता है तो उसकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को साप्ताहिक आधार पर देनी होगी।
✍🏻अयोध्या में स्थित विश्व के सबसे बड़े साकेत महाविद्यालय में शनिवार को 14 लाख रंगीन दियों से प्रभु श्रीराम व राम मंदिर की भव्य आकृति उकेरी गई. इसकी विश्व कीर्तिमान की दावेदारी परखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी वहां मौजूद रही.
✍🏻अशोक तंवर पर AAP अध्यक्ष का बड़ा बयान*
गुप्ता बोले- BJP जॉइन करने की उनकी अपनी मर्जी है, हमने पूरा मान-सम्मान दिया
✍🏻रोहतक में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा बोले*
2019 में वह चुनाव जीतते तो हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनती,बदलाव का रास्ता यहीं से निकलेगा
✍🏻मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बोले- ‘हम छोटे हैं, लेकिन ये हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं’।
✍🏻 गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) इस बार परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रम में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से भी दाखिला देगा। हालांकि, सबसे पहले विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) को प्राथमिकता दी जाएगी।
✍🏻मकूनपुर बाजार में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में शनिवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों बताना नहीं पड़ेगा राम मंदिर कहां है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में होने वाले राम लला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा तक मंदिरों की सफाई के साथ भजन कीर्तन होना चाहिए।
✍🏻इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है। घटक दलों के बीच सीटों को लेकर आम सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए एक टीम का भी गठन किया है, जो कि अलग-अलग राज्यों की रीजनल पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रही है।
✍🏻नोएडा। सेक्टर-11 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट के भूतल स्थित एक फ्लैट में शनिवार रात दीये से आग लग गई। इसमें रखा लाखों का सामान जल गया। आग प्रथम तल के फ्लैट तक पहुंच गई थी हालांकि वहां कोई नुकसान नहीं हुआ।
✍🏻भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु पर एक चिंताजनक प्रवृत्ति सामने आई है. इस पुल पर यात्रियों को नियमों का उल्लंघन करते देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में यात्रियों को तस्वीरें लेने के लिए पुल पर रुकते हुए दिखाया गया है, जो नियमों का पूरा उल्लंघन है.
✍🏻भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए 12 जनवरी 2024 को भारतीय चयन समिति द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली 16 सदस्यी भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया गया है।
✍🏻अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी का ब्रज क्षेत्र सम्मेलन 25 जनवरी को अलीगढ़ में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की संभावना है। भाजपाई इसकी तैयारी में जुट गए हैं।
✍🏻अंकारा। गाजा, वेस्ट बैंक, यमन, लेबनान और सीरिया में हो रहे हमलों के बीच शनिवार को तुर्किये ने भी इराक और सीरिया में कुर्दों के ठिकानों पर हवाई हमले कर दिए। तुर्किये सरकार ने दावा किया है कि 29 ठिकानों पर उसके हमलों में कुर्दों के संगठन पीकेके के 45 लड़ाके मारे गए हैं।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button