फिरोजाबाद के टूंडला में चल रहे स्वर्गीय श्री हरिशंकर दीक्षित स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का पहला सेमीफाइनल
फिरोजाबाद के टूंडला में चल रहे स्वर्गीय श्री हरिशंकर दीक्षित स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला लाइन पर टूंडला वह दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमें लाइन पार के कप्तान आशीष ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया दिल्ली के कप्तान वरुण सोलंकी लगातार तीसरी बार टॉस हारे पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइन पार ने निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन सोनू पंडित ने बनाएं सोनू पंडित ने 26 गेंद से 31 रन बनाए ऋषभ ने 23 लकी पंडित ने 16 मनीष पंडित ने 10 भानु प्रताप ने 11 अनिल मास्टर ने 11 आशीष ने 1के के ने 1 कुलदीप ने 7 एहसान ने एक रन का सहयोग दिया दिल्ली के गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट अनुज यादव ने लिए अनुज यादव ने तीन ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए उदय ने एक विकेट लिया स्पर्श जैन ने दो विकेट और शोएब कुरैशी ने दो विकेट लिए 121 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 11 ओवर में 9 विकेट से मैच जीत लिया ओपनर बल्लेबाज सूरज ने 35 रन शोएब कुरैशी ने 10 छक्के दो चौके की मदद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद से 80 रन बनाए शोएब कुरैशी और तुषार नॉट आउट रहे यह मैच 9 विकेट से जीत लिया मैच के मैन ऑफ द मैच शोएब कुरैशी रहे टूर्नामेंट आयोजक डीके दीक्षित ने मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया मैच की अंपायरिंग प्रेम सागर लल्ला नेहरू शंखवार थर्ड अंपायर संजय मेवाती ने की हमारे बीच मौजूद रहे संजीव दीक्षित अजय राज दिक्षित महेंद्र गुप्ता सचिन टिचकुले मोनू चौधरी जावेद अली योगेश सोलंकी दीपा सैनी करुआ अंकुर गौरव सूरज मेवाती अरविंद बघेल गुड्डू कुरैशी बबलू भाई काली पंडित तथा सभी लोग उपस्थित रहे कल का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कानपुर 786 एवं किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद के मध्य खेला जाएगा
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट