विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत लुहादेरा ग्राम में हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संवाद कार्यक्रम
मौके पर उज्ज्वला योजना व अन्य योजनाओं में मिला लाभ तो खिली चेहरे पर खिली मुस्कान*
*विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री का सम्बोधन व संवाद कार्यक्रम*
भिवाड़ी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत बुधवार को वर्चुअल लाभार्थी संबोधन व संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसको जिला स्तर पर पंचायत समिति तिजारा की ग्राम पंचायत लुहादेरा से वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान तिजारा विधायक महंत बालकनाथ योगी, जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका, तिजारा प्रधान जेपी यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया, एसडीएम तिजारा अनूप सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने संबोधन में कहा की जो लोग कैंपों में आ रहे हैं वह गांव जाकर इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि सभी जरूरतमंद लोग भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने आमजन को कैंप की सभी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही वहां आए सभी लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलवाई।
जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने पंचायत समिति तिजारा की ग्राम पंचायत लुहादेरा में योजनाओं की सभी डेस्क पर जाकर योजनाओं में हुए रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी ली साथ ही वहां उपस्थित लोगों को भारत सरकार द्वारा संचालित बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी एवं जिला कलेक्टर ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मौके पर गैस कनेक्शन वितरित किया साथ ही विभिन्न क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य पर व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का खैरथल तिजारा जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र में 3 पंचायत समितियों की 6 ग्राम पंचायतों में आयोजन किया गया। शिविरों में लगभग 6 हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया ने बताया कि खैरथल तिजारा की पंचायत समिति मुंडावर की ग्राम पंचायत सामदा व बधीन, तिजारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लुहादेरा व मूंडाना, पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत राताखुर्द व जिलोता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनप्रतिधिनियों, प्रशानिक अधिकारियों एवं विशिष्ठ व्यक्तियों ने भाग लिया।
जिला नोडल अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स सरीखी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर रही है।
*28 को यहां आयोजित किए जाएंगे कैंप*
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया ने बताया कि खैरथल तिजारा की पंचायत समिति मुंडावर की ग्राम पंचायत सोडावास व झंझारपुर, तिजारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत इस्माइलपुर व झिरंडियां, पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत हिंगुवाहेड़ा वीरामुपर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
लाभार्थियों को मौके पर गैस कनेक्शन वितरित करते तिजारा विधायक व जिला कलेक्टर