
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
महान क्रान्तिकारी राजगुरु जी की जयंती पर सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और मां भारती के अमर वीर सपूत को कोटि कोटि नमन
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
साथियों राजगुरु वो हस्ती है जो किसी पहचान का मौतज नहीं , शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी के परम मित्र हैं जो उनके साथ पड़े खेले और साथ ही देश को आजाद कराने के लिए फांसी का फंदा चूमा जिसमें सुखदेव जी भी साथ थे तीनों वीरों ने एक साथ मौत को हंसते हुए गले लगाया।
मगर आज दिल में एक टीस चुभती है आजाद भारत की सरकारों ने इन वीरों को सम्मान नहीं दिया सम्मान न देने में जितनी भूमिका सरकारों की रही उतनी ही भूमिका आजाद भारत के लोगों की रही जो इनके सम्मान में चुप्पी साधे सोए हुए हैं
जब तक हम जिंदा रहेंगे तब तक वीरों के सम्मान के लिए जिएंगे और मरेंगे और आवाज उठाते रहेंगे
सच कोड़ा है जय हिन्द
बी एस बेदी, सामाजिक कार्यकर्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन