रद्द होगी 199 स्कूलो की मान्यता गाजीपुर के 16, बलिया मऊ 12 लखनऊ के आठ प्रयागराज के चार स्कूल शामिल
स्टार न्यूज टेलिविज़न: राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी:यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर यूपी बोर्ड से जुड़े 199 स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की तैयारी। इस संबंध मे संबंधित जिलाधिकारी कार्यालयो को निर्देश भी जारी हो गये है।
बोर्ड परीक्षाओं में गंभीर अनियमितता या सामूहिक नकल की शिकायतों पर कार्रवाई की तैयारी,
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों को भेजा पत्र,
अपर सचिवों के जरिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजी गई स्कूलों की सूची,
इन स्कूलों को 2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र ना बनाने के भी दिए गए निर्देश,
मान्यता छीने जाने वाले 199 स्कूलों में गाजीपुर के 16, बलिया व मऊ के 12-12,लखनऊ के आठ और प्रयागराज के चार स्कूल शामिल हैं,
हालांकि 2024 की बोर्ड परीक्षा में 253 स्कूलों को पहले ही डिबार किया जा चुका है।