Newsउत्तर प्रदेश

गाय को कटने के लिए हिंदू ही भेजते हैं…RSS प्रमुख मोहन भागवत का छलका दर्द…

गाय को कटने के लिए हिंदू ही भेजते हैं…RSS प्रमुख मोहन भागवत का छलका दर्द…

यूपी के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत ने गौ हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है।एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा है कि बंगाल में भी हिंदू ही गाय को कटने के लिए फैक्ट्री को भेजते हैं। उन्होंने गोहत्या के लिए समाज को ही जिम्मेदार ठहराया।

मोहन भागवत उत्तर प्रदेश में मथुरा के फरह क्षेत्र में दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति के एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे.भागवत ने कार्यक्रम में गाय की दशा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ”कहा जाता है कि बांग्लादेश में सबसे ज्यादा गायें काटी जाती हैं, लेकिन सवाल ये है कि उन्हें वहां भेजता कौन है? ये गाय हिंदूओं ही के घरों से वहां पहुंचती हैं और उन्हें ले जाने वाले भी हिंदू ही हैं.”…

गायों को कटने के लिए भेजना क्या एक पुत्र का कर्तव्य है’….

भागवत यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक और सवाल उठाया. मोहन भागवत ने कहा, ”हम गाय को माता कहते हैं लेकिन गायों को कटने के लिए भेजना क्या एक पुत्र का कर्तव्य है. गायों को कटने के लिए भेजना बिल्कुल सही चीज नहीं है.” उन्होंने लोगों से अपील की कि हम गाय की सेवा करेंगे और उन्हें ऐसे नहीं जाने देंगे….

‘मरने के बाद भी सेवा करती है गाय’…

भागवत ने कहा कि गाय को हम हमेशा अपने पास रखें, मरने के बाद उसका सींग भी हमारे काम आता है और उसकी खाल भी हमारे काम आती है।सरसंघचालक ने कहा कि अगर गाय मरने के बाद भी हमारी सेवा करती है तो जीवित रहते हुए भी हम उनकी सेवा क्यों नहीं कर सकते. संघ प्रमुख ने कहा कि, गाय के बारे में हमने पूर्वजों से जाना, जिन्होंने स्वयं अनुभव कर यह ज्ञान प्राप्त किया लेकिन अब दुनिया को बताने के लिए हमें उनकी ही भाषा में उनके ही मानकों के अनुसार गाय के बारे में अर्जित ज्ञान को बताना होगा।

सोर्स थर्ड पार्टी

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button