सुबह की शुरुआत star News television के साथ : morning News headlines
✍🏻प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आदिवासी क्रांतिकारी लोकनायक भगवान बिरसा मुंडा की जंयती पर 24 हजार करोड़ रुपए की ऐतिहासिक योजना की शुरुआत करेंगे.
✍🏻बाॅर्डर क्रॉस कर म्यांमार आर्मी के 42 जवानों ने भारतीय पुलिस के सामने किया सरेंडर, 5000 आम नागरिकों ने भी लांघी सीमा, एयर स्ट्राइक की हो रही।
✍🏻 नोएडा:रेव पार्टियों के राज खोलेगी लाल डायरी, बढ़ेंगी आरोपियों की मुश्किलें- आरोपी राहुल के घर से बरामद हुई डायरी में दर्ज है सपेरे, ट्रेनर, बुकिंग, पार्टी और पार्टी में शामिल लोगों की जानकारी – कई और बड़े लोगों के नाम भी शामिल, आरोपियों की दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए पुलिस ने लगाई अर्जी.
✍🏻बांदा। घरेलू झगड़े की सूचना पर विवाद सुलझाने पहुंचे पीआरवी सिपाही व होमगार्ड के साथ दो भाइयों ने मारपीट की। घटना को लेकर सिपाही ने मटौंध थाने में आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
✍🏻गाजा में आई बारिश, उजड़े आशियानों की वजह से टेंट में रह रहे लोगों के लिए मुश्किल.
✍🏻दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मस्जिदों में फलस्तीन के लिए पढ़ी जाने वाली दुवाओं पर प्रतिबंध लगाया.
✍🏻 लंबी बीमारी के बाद सहारा ग्रूप के चेयरमैन सुब्रत राय का मुंबई में निधन हो गया
✍🏻- शिफा अस्पताल पर इजराईली फौजियों का हमला, अंदर गोली चलने की आ रही है आवाज़ें_*
✍🏻लाल सागर में हम इजराईली जहाजों को टारगेट करने में कोई संकोच नहीं करेंगे :- यमन
✍🏻 गाजियाबाद:जांच एजेंसी ने दावा किया है कि गाजियाबाद के फरीदनगर निवासी रियाजु्द्दीन के खाते में पाकिस्तान से भेजी गई रकम का मकसद उसे सुरक्षा संस्थानों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए धन मुहैया कराना था।
✍🏻दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार से जुड़े कथित भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार में विजिलेंस मंत्री आतिशी मार्लेना ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोप की जांच शुरू कर दी है.
✍🏻उत्तर-पश्चिम भारत में आधा नवंबर बीत जाने के बाद भी सर्दी सामान्य है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में दिन और रात दोनों का तापमान सामान्य के करीब है.
✍🏻प्रतापगढ़। पैसा मांगने पर सफाई कर्मी ने चना विक्रेता को चाकू घोंप दिया। पास के अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मानिकपुर भोला का पुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय सुरेंद्र कुमार कुंडा के मवई रेलवे क्रॉसिंग के पास पेट्रोल पंप के बगल चना बेचता है।
✍🏻 मेट्रो फेज चार में निर्माणाधीन कॉरिडोर के जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच अगले वर्ष जुलाई से मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। यह कॉरिडोर फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर का हिस्सा होगा, जिसकी लंबाई करीब ढाई किलोमीटर होगी।
✍🏻 राजस्थान:दिवाली पर पटाखे जलाते समय जयपुर, झुंझुनू और भरतपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में 10 बच्चों सहित कुल 13 लोगों की कम से कम एक आंख की रोशनी चली गई। यह जानकारी डॉक्टरों दी।
✍🏻दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित एक मेडिकल सेंटर से फर्जी डिग्री के साथ सर्जन और तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक डॉक्टर मेडिकल सेंटर में वरिष्ठ सर्जन बनकर काम कर रहा था और अब तक कई सर्जरी कर चुका है।