दिल्ली के गांवों का एक हजार करोड़ में कायाकल्प करेगी केजरीवाल सरकार, ग्राम विकास बोर्ड ने दी मंजूरी
सुषमा रानी
सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर बेहद गंभीर है। दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने मंगलवार को 250 करोड़ रुपए की नई सड़क परियोजनों को मंजूरी दी है। इसके साथ ही, चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिल्ली के गांवों में समुचित विकास कार्य करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने अब तक एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मंगलवार को विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ रुपए से गांवों के अंदर सड़क, नाली, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान समेत अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं । गावों के विकास परियोजनाओं के वीकली मॉनिटरिंग के लिए के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें ग्राम विकास बोर्ड, एम.सी.डी. और सिचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गाँवो से संबंधित विकास कार्य में तेजी लाने के लिए दिल्ली सचिवालय में स्पेशल कैंप लगाया गया | इस स्पेशल कैंप के दौरान सभी संबंधित विभाग जैसे विकास विभाग, दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड, एमसीडी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही दिल्ली के गाँवो के विकास कार्यो से सम्बंधित परियोजनाओं और लंबित प्रस्तावों के निपटान या अनुमोदन का कार्य किया।
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आज इस स्पेशल कैंप के माध्यम से सभी विधायकों और अधिकारियों की मौजूदगी में दिल्ली के गाँवो के विकास कार्य की लंबित प्रस्तावों पर त्वरित गति से कार्य हुआ है | साथ ही यदि किसी को अपनी विधानसभा से सम्बंधित फाइलों में कोई भी संदेह या संशय है तो उसका भी भी तुरंत निवारण किया गया है | इस स्पेशल कैंप में प्रत्येक काउंटर पर क्षेत्र के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों और एजेंसियों द्वारा फाइलों का निपटारा किया गया है |