वर्ल्ड कप 2023 के 41वे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने 5 विकेट से मुकाबले को जीता और श्रीलंका को करना पड़ा करारी हार का सामना।
मुहम्मद नसीम
विश्व कप 2023 आज के इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी। श्रीलंकाई बल्लेबाजों से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नही मिला जिसके चलते श्रीलंका की पारी मात्र 171 रनों पर ही सिमट गई । श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुसल परेरा ने 28 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली जिसमे 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे आज के इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच जिन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर डाले और 37 रन खर्च करके 3 विकेट चटकाए। अब अगर हम बात करे न्यूज़ीलैंड के शुरुआती बल्लेबाजों की तो डेवोन कानवे ने 42 गेंदों में 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमे 9 चौके शामिल रहे न्यूज़ीलैंड के दूसरे बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र ने भी शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंदों पर 42 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे न्यूज़ीलैंड के एक और बल्लेबाज़ डेरिल मिशेल से भी एक शानदार पारी देखने को मिली डेरिल मिशेल ने 31 गेंदों पर 43 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमे 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। श्रीलंकाई गेंदबाजों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी न्यूज़ीलैंड ने इस मैच को आसानी से मात्र 5 विकेट खोकर 23.2 ओवर में ही जीत लिया।