डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगा देने से मजदूर की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र में इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई परिजन ने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए चंद्रवार गेट स्थित पुलिया के पास स्थित क्लीनिक के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया सूचना पर पुलिस मौके पहुंच और जाम खुलवाया मोहल्ला रामनगर बघेल गली निवासी निहाल सिंह राठौर (48) मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे रविवार को हल्का बुखार आने पर चंद्रवार गेट स्थित एक निजी चिकित्सक से दवा ली थी सोमवार को पेट दर्द होने पर निहाल सिंह अपनी बेटी ललिता के साथ शाम करीब 7 बजे पुनः निजी चिकित्सक पर गए जहां चिकित्सक ने युवक का उपचार किया उसे इंजेक्शन लगाया ललिता का आरोप है कि इंजेक्शन लगने के बाद उसके पिता की हालत बिगड़ गई कुछ देर बाद उनकी सांसें थम गईं परिजन जान बचाने के लिए तत्काल एंबुलेंस से उन्हें सरकारी ट्राॅमा सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर निजी चिकित्सक मौके से फरार हो गया। गुस्साएं परिजन ने चिकित्सक की दुकान के बाहर शव रख कर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर जाम लगा दिया जाम की सूचना पर कई थानों का फोर्स भी मौके पर जा पहुंचा थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि शाम करीब आठ बजे जाम लगने की सूचना मिली थी चिकित्सक दुकान बंद कर फरार है। तहरीर मिलने पर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा इधर सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां क्लीनिक को सील कर दिया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट