सुबह की शुरुआत star News television के साथ : today morning news headlines
✍🏻 पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस ने उन्हें आगे बढ़ाया जो कि दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे. एससी, एसटी और ओबीसी के प्रभावशाली नेतृत्व को कभी नहीं उभरने दिया. इसी दरबारी मानसिकता के कारण सुबह और शाम मोदी को गाली देते हैं
✍🏻वहीं पीएम मोदी ने हैदराबाद में कहा, ”केंद्र की एनडीए सरकार में 27 ओबीसी मंत्री हैं, जो आजादी के बाद सबसे ज्यादा हैं. आज देश में बीजेपी के 85 ओबीसी सांसद हैं. आज देश में बीजेपी के 365 ओबीसी विधानसभा सदस्य हैं
✍🏻चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक 70.87 फीसदी मतदान हुआ है. ये आंकड़े अभी बदल सकते हैं, क्योंकि ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं
✍🏻चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, मिजोरम में 5 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार 75.80 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. वोटिंग प्रतिशत में अभी बदलाव संभव है.
✍🏻 मध्य प्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन जन सभाएं होंगी. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कल जबलपुर के दौरे पर रहेंगी.
✍🏻 राजस्थान अमित शाह का रथ बिजली के तारों से टकराया, बाल-बाल बचे केंद्रीय गृहमंत्री, सड़क के ऊपर झूल रही थी लाइन
✍🏻कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर जोरदार हमला,बोले- भाजपा में 5 पांडव; मोदी-शिवराज, ED, CBI और IT
✍🏻 खड़गे बोले- वो ‘शिवराज’ हैं तो मैं शंकर का अवतार, भोपाल में कहा- मोदी पेट्रोल और शाह माचिस साथ रखते हैं, लोगों को बर्बाद किया
✍🏻जजों की सिलेक्टिव तरीके से नियुक्ति पर SC नाराज, कहा- इससे वरिष्ठता पर असर; केंद्र ने कॉलेजियम की रिकमंडेशन पर सवाल उठाए था
✍🏻 कांग्रेस की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर-फरवरी के बीच, यह गुजरात से मेघालय तक होगी, पहली यात्रा 145 दिन चली थी
✍🏻राजस्थान बागियों को मनाने में जुटी भाजपा-कांग्रेस, कई सीटों पर पार्टी से नाराज नेता खड़ी कर सकते हैं मुश्किल; साधने की जुगत में नेतृत्व
✍🏻 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार का फोकस रेवेन्यू बढ़ाने के साथ सभी कारोबारियों को जीएसटी के दायरे में लाने पर
✍🏻 वित्त मंत्री ने कहा कि अभी भी कई कारोबारी जीएसटी के दायरे में आना नहीं चाहते और वे संगठित अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, ‘उन्हें जीएसटी के दायरे में केवल इसलिए नहीं आना चाहिए क्योंकि वे टैक्स देंगे, बल्कि उन्हें अर्थव्यवस्था की असली ताकत के लिए आना चाहिए.
✍🏻पीएम मोदी बार-बार मध्यप्रदेश आ रहे है, इससे चुनाव पर कितना असर होगा. इसके जवाब में पायलट ने कहा कि कोई असर नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश भी जा रहे थे लेकिन वहां सरकार कांग्रेस की बनी. सचिन पायलट ने दावा किया कि एमपी में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी,
✍🏻राजस्थान:भाजपा ने खेला हिंदुत्व कार्ड, 30 साल में पहली बार एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं
✍🏻 राज्यपाल से मिले योगी, 10 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार संभव, एक से दो और नए मंत्री ले सकते हैं शपथ
✍🏻अफगानिस्तान पर जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है,91 पर सात विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 293 रन बनाए, ग्लेन मैक्सवेल ने खेली 202,रन की पारी
✍🏻लड़खड़ाए, गिरे, लेटे, लेकिन नहीं मानी हार…मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ अफगानिस्तान के मुंह से छीनी जीत, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
✍🏻युद्ध के एक महीने बाद गाजा के केंद्र में पहुंची इजरायली सेना, कहा- हम हमास को खत्म कर देंगे
*==============================*
*सोना – ३९५= ६०,३७५*
*चांदी – १,४६२ = ७०,६५५*