रक्तदान करें और मददगार बनें
कृष्णा नगर थाने में रक्त दान शिविर आयोजित
नई दिल्ली लोकसत्य। दिल्ली पुलिसकर्मी ना केवल अपराधियों की धर-पकड़ में आगे हैं, बल्कि अपने इंसानियत से भरें जज्बों से समाज हित में भी काम करते हैं। शाहदरा जिले के थाना कृष्णा नगर में आशाएं एक उम्मीद संस्था के द्वारा लगाए गए रक्त दान शिविर में जीटीबी अस्पताल के डाक्टरों की देखरेख में रक्त दान किया ताकि वक्त पर किसी को खून मिल सकें और जिंदगी महफूज रहे।
पूनम कोल ने बताया कि शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार और विष्णु कुमार तथा एसीपी चंद्र कलां और कृष्णा नगर थाने के एसएचओ रजनीश कुमार और ब्रावो सचिन कुमार ने इस रक्त दान शिविर में सहयोग किया। थाने के सभी पुलिस कर्मियों और दूसरे अन्य लोगों ने भी रक्त दान किया। पुलिस कर्मियों के सहयोग से 40यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया।