✍🏻 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के 500 आकांक्षी प्रखंडों में संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया
✍🏻22वें विधि आयोग ने सरकार को पॉक्सो अधिनियम के तहत सहमति की वर्तमान उम्र बरकरार रखने की सिफारिश की
✍🏻. केरल में गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम कदम्बश्री के तहत तिरिके स्कूली की शुरुआत
✍🏻. सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने 15वें ताशकंद अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन में भारत का प्रतिनिधित्व किया
✍🏻. मालदीव में विपक्षी पीपीएम पीएनसी गठबंधन के डाक्टर मोहम्मद मुइज़्ज़ु ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया
✍🏻. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कल पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए देश की पहली फाइव-जी प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं और फाइव-जी ऐप की शुरूआत की
✍🏻. नई दिल्ली में भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी तथा भारतीय भाषा सम्मेलन का शुभारंभ
✍🏻. ऑनलाइन रूप से संचालित गेमिंग, सट्टेबाजी, कैसिनो, जुए, घुडदौड और लॉटरी पर 28 प्रतिशत माल और सेवा कर-जी.एस.टी लगेगा
✍🏻. सेना प्रशिक्षण कमान का 33वां स्थापना दिवस
✍🏻. भारत 10 स्वर्ण, 14 रजत तथा 14 कांस्य पदक के साथ कुल 38 पदक लेकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर
✍🏻. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष नितिन गुप्ता का कार्यकाल 30 जून 2024 तक बढा
✍🏻. भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रूपये के नोट बदलने की समय सीमा 7 अक्तूबर तक बढ़ाई
✍🏻. VOC पोर्ट के माध्यम से ग्रीन अमोनिया का आयात
✍🏻. हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सरना कोड लागू करने की मांग की
✍🏻. मसूरी में देश के पहले कार्टोग्राफी संग्रहालय का उद्घाटन हुआ
✍🏻. त्रिपुरा ने ई-कैबिनेट प्रणाली लॉन्च की
✍🏻. श्रीलंका को आईएमएफ बेलआउट की दूसरी किस्त में देरी हो सकती है
✍🏻. FSSAI द्वारा खाद्य भंडारण हेतु समाचार पत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध
✍🏻. वैज्ञानिकों ने आखिरकार पृथ्वी के 8वें महाद्वीप जीलैंडिया का मानचित्रण पूरा कर लिया
✍🏻. नासा के अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो अंतरिक्ष में रिकॉर्ड-तोड़ 371 दिनों के बाद लौटे
✍🏻. बनमाली अग्रवाल बने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के चेयरमैन
✍🏻. निपाह वायरस के प्रकोप के दौरान भारत में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का उपयोग करने पर विचार
✍🏻. RBI ने तीन अन्य सहकारी बैंकों पर लगाया मोनेटरी पेनल्टी
✍🏻. नासा का पर्सिवरेंस मार्स रोवर सेल्फ ड्राइविंग मोड में
✍🏻. ‘झाडू दान’ पहल ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनाई अपनी जगह
✍🏻. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है।
✍🏻. सरकार ने भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) को ‘अनुसूची ए’ सीपीएसई में अपग्रेड कर दिया है।
✍🏻. बनमाली अग्रवाल को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
✍🏻. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 2023 के लिए कांतार ब्रांडज़ शीर्ष 75 सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड रिपोर्ट में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
✍🏻. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी एवं भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
✍🏻. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 41 विजेताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए।
✍🏻. स्वदेशी रूप से निर्मित चिपसेट या माइक्रोचिप अब भारत के NavIC को सपोर्ट करेंगे।
✍🏻. 22वें विधि आयोग ने सरकार को POCSO अधिनियम के तहत सहमति की उम्र बरकरार रखने की सिफारिश की।
✍🏻. 28 सितंबर को एशियन पेंट्स के गैर-कार्यकारी निदेशक अश्विन दानी का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
✍🏻. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2023: 30 सितंबर
✍🏻. केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘सीआरआईआईआईओ 4 गुड’ लॉन्च किया।
✍🏻. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण II के तहत उत्तर प्रदेश ने 100% ओडीएफ प्लस कवरेज हासिल कर लिया है।
✍🏻राजधानी दिल्ली में नशे का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं। नशे को फैलाने वालों के खिलाफ अदालत ने नई पहल शुरू की है। अदालत ने नशे का धंधा करने में सलिप्त लोगों के दोषी ठहराए जाने पर उनकी फोटो, पते के साथ अन्य जानकारी अखबारों और वेबसाइट पर प्रकाशित करने का फैसला लिया है।
✍🏻 दिल्ली के भोगल जंगपुरा में सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने वाला आरोपी लोकेश श्रीवास को कस्टडी में लेने के लिए छत्तीसगढ़, दिल्ली और हैदराबाद पुलिस लाइन में लगी है। देशभर के कई राज्यों में ज्वेलर्स शोरूम में हुई करोड़ों की चोरी में सभी राज्यों की पुलिस कयास लगा रही है कि इसके पीछे भी कहीं लोकेश का हाथ तो नहीं है।
✍🏻यूपी के देवरिया जिले में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जमीन का एक मामूली विवाद इतना आगे बढ़ गया कि एक के बाद एक दो परिवारों के 6 लोगों की हत्या हो गई। गांव की भीड़ भी इस हत्याकांड में शामिल हो गई।
✍🏻अमेठी: संजय गांधी हॉस्पिटल के बाहर एक हफ्ते से अनवरत धरने पर बैठे ये कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि अस्पताल खोला जाए।
एक मौत के कारण पूरे हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है,450 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं।
✍🏻नगर विकास मंत्री ने नगर पालिका परिषद दादरी में सफाई मित्रों के सम्मान में आयोजित समरोह में शिरकत की*पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
✍🏻 TMC पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा- ‘आंकड़ा दिखाता है कि केंद्र सरकार की तरफ से पश्चिम बंगाल के विकास में कोई कमी नहीं रखी गई है. तो ऐसा क्या हुआ कि पश्चिम बंगाल में चल रहे भ्रष्टाचार पर लीपा-पोती करने के लिए ममता बनर्जी को अपने कुछ भ्रष्ट सांसद और नेताओं को दिल्ली भेजना पड़ा?’
✍🏻RAS-प्री एग्जाम के लिए 6 लाख 96 हजार 969 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। लेकिन, नहीं पहुंचे 2 लाख 39 हजार 12 कैंडिडेट्स। आयोग का कहना है कि हर कैंडिडेट के हिसाब से आयोग 100 रुपए खर्च करता है। ऐसे में आयोग को 2 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।
मुजफ्फरनगर
✍🏻 बिहार सरकार द्वारा जातीगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह “जातीय जनगणना बिहार की गरीब जनता में भ्रम फैलाने के सिवा कुछ नहीं है। नीतीश कुमार के 15 साल और लालू यादव के 18 साल के अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीबों का क्या उद्धार किया, कितने लोगों को नौकरी दी। यह रिपोर्ट भ्रम के अलावा कुछ नहीं।”
✍🏻’राजस्थान के नौजवानों के साथ जो धोखा किया गया है भाजपा उसकी तह तक जाएगी.. यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा..
मैं आपको भरोसा देता हूं नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा, कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र
✍🏻Punjab | ”हमारी नियत साफ है इसलिए जो पंजाब में 75 वर्षों में नहीं हुआ, हमने डेढ़ साल में कर दिखाया” – CM अरविंद केजरीवाल
अगर भगवंत मान सरकार डेढ़ साल में अच्छे स्कूल और अस्पताल बना सकती है तो 75 वर्षों से क्यों नहीं बनाए गए, पंजाब का खजाना लूट कर इन नेताओं ने कमाया है पैसा”
✍🏻महोबा- महोबा में भाकियू टिकैत की किसान पंचायत कल,किसानों के साथ कलेक्ट्रेट में करेंगे किसान पंचायत,जिलाध्यक्ष राम खिलावन शुक्ला करेंगे किसान पंचायत,किसानों की समस्याओं को लेकर करेंगे किसान पंचायत,डीएम कार्यालय में सुबह 11 बजे करेंगे विरोध प्रदर्शन.
✍🏻अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. मणि पर्वत पर लगाए जाने वाले पहले श्रीराम स्तंभ को राजस्थान से अयोध्या लाने पर कारसेवकपुरम में पूजन अर्चन किया गया.
✍🏻 बस्ती- ट्रेन के इंजन से टकराने के बाद महिला की मौत,महिला की अचानक ट्रैक पर आ जाने से हुई मौत,सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,अज्ञात मृतक महिला की पुलिस कर रही पहचान,गौर क्षेत्र के गौर बीएसटी डाउन लाइन की घटना.
✍🏻 प्रयागराज- गंगानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,2 वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार,अवैध पिस्टल, तमंचा के साथ किया अरेस्ट,दीवार उठाने को लेकर हुई थी 2 पक्षों में फायरिंग,तीन लोग गोली लगने से हुए थे गंभीर घायल,पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार,नवाबगंज के कठौआ पुल के पास से किया अरेस्ट.
✍🏻 हम सब जातिवार जनगणना की मांग कर रहे है. इस देश का कोई भी राज्य अगर ऐसा कर रहा है तो इस तरह के कदम का स्वागत होना चाहिए। अगर आप सबका साथ सबका विकास चाहते है तो जैसे बिहार सरकार ने पहल की है.वैसे ही बीजेपी सरकार देश में जातिवार जनगणना कराए।
सपा विधायक पल्लवी पटेल का बयान
✍🏻