फरीदाबाद ब्यूरो
पुलिस मित्रा फाउंडेशन और हरियाणा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में एक हेल्थ कैंप का आयोजन फरीदाबाद के पल्ला पुलिस स्टेशन में किया गया।
हेल्थ कैंप में वैकल्पिक चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा बिना दवा के सर्वाइकल, कंधो का दर्द, जोड़ों का दर्द, पैरों व घुटनों के दर्द, कमर दर्द, मोटापा के साथ डाइबटीज (शुगर) आदि का इलाज किया।
इस कैंप के आयोजन में *गुरु शिष्य संगठन*के मिस नीरु सेन (डायबिटीज़ स्पेशलिस्ट), डॉ महेश गुलिहार (एक्यूपंक्चर स्पेशलिस्ट) डॉ बलजिंदर सिंह(Chirotherapist), मिस पूजा चौहान P (अल्टरनेटिव थेरेपिस स्पेशलिस्ट ) ने इस कैंप मे पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक सुनील कुमार एवं प्रदीप रानी बाग अध्यक्ष ने आकर अपना सहयोग दिया।
इस कैंप का एक उद्देश्य है, वैकल्पिक चिकित्सा द्वारा लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जाए जिससे दावों के हानिकारक प्रभाव को कम किया जा सके।