DelhiNews

सुबह की शुरुआत star News television के साथ

✍🏻G-20 की समाप्ति के बाद भी विदेशों में भी आज भारत की जी20 अध्यक्षता की चर्चाएं हो रही। भारत ने इ मौके पर ऐसी तैयारियां की थी जिसको देखकर विदेशी नेता भी हैरान रह गए थे । वहीँ इस बीच मॉरीशस के कृषि-उद्योग और खाद्य सुरक्षा मंत्री मनीष गोबिन ने भी भारत की तारीफ़ में बहुत कुछ कहा है।
✍🏻दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे अगले साल के मध्य तक टोल ऑपरेट ट्रांसफर (टीओटी) के तहत निजी कंपनी के हाथों में चला जाएगा। परिवहन मंत्रालय स्तर पर गठित कमेटी जल्द ही एक्सप्रेसवे को टीओटी पर देने संबंधित प्रस्ताव पर निर्णय लेने जा रही है। प्रस्ताव के तहत निजी कंपनी अगले 20 साल तक एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली और देखरेख का काम देखेगी.
✍🏻 दिल्ली:एक नवविवाहित युगल को सुरक्षा प्रदान करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि जीवनसाथी चुनने का अधिकार आस्था और धर्म के मामलों से प्रभावित नहीं हो सकता है। विवाह करने का अधिकार मानवीय स्वतंत्रता का मामला है।

✍🏻दक्षिणी चीन में कोयला खदान में आग लगने से रविवार को 16 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि गुइझोउ प्रांत के पानझोउ शहर में शांजियाओशू कोयला खदान में यह आग लगी. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मरने वाले लोग खदान में कन्वेयर बेल्ट में आग लगने के बाद फंस गए थे.
✍🏻दक्षिणी दिल्ली: जामिया नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित का आरोप है कि उनकी पत्नी का प्रेमी खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रहा है।
✍🏻”लोकसभा में सभी नेताओं पर टिप्पणी करने वाले आदमी का नाम है दानिश अली, वे हर किसी पर टिप्पणी करते हैं”
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान।

✍️”बृजभूषण शरण सिंह को जब भी मौका मिलता था वे महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ करते थे”

_कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण मामले में कहा_

✍️”फाइव आईज द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर कनाडा ने भारत पर लगाए निज्जर की हत्या के आरोप”
_कनाडा में अमेरिका के राजदूत ने कहा_

✍️मध्य प्रदेश विधानसभा में भीम आर्मी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने पहले प्रत्याशी के रूप में दिलावर ख़ान का नाम घोषित किया।

✍️भारत सरकार ने संबंधित अधिकारियों को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में सभी खालिस्तानी आतंकवादियों की पहचान कर उनके ओसीआई कार्ड रद्द करने और भारत में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।

✍️हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में ईडी के समन को दी चुनौती, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई से कर चुका इनकार।

✍️”कनाडा में हिंदुओं की हत्या की जा सकती है, सिख फॉर जस्टिस ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है”।
कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने कहा।

✍️शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं हैरान हूं. उस पार्टी के भविष्य का क्या होगा जिसके नेता अपने सिर पर पहियों वाला सूटकेस (खींचने के बजाय) लेकर चलते हैं।

✍️”I.N.D.I.A गठबंधन PM उम्मीदवार के लिए नाम का ऐलान करेगा तो उसमें नीतीश कुमार का ही नाम होगा”।

_JDU नेता महेश्वर हजारी का बयान_

✍🏻देहरादून:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा
प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा पूरा वेतन*
बाल्य देखभाल अवकाश में दूसरे साल का मिलेगा वेतन*

*पहले दूसरे साल में मिलता था 80 प्रतिशत वेतन*
सचिवालय कर्मियों के कल्याण कोष में 30 लाख देने की घोषणा.
✍️दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर के पास यमुना की तलहटी में बसे 5000 मकानों पर फरीदाबाद नगर निगम ने बुलडोजर चलाने की पूरी तैयारी कर ली है.

✍️झारखंड के लातेहार में एक ट्रेन में भीषण डकैती हुई है. लुटेरों ने ना सिर्फ यात्रियों से पैसों और सामान की लूटपाट की बल्कि उन्हें पीटकर घायल भी कर दिया.

✍️रमेश बिधूड़ी को सिर्फ चेतावनी दी गई, अगर कोई ‘विपक्षी सदस्य’ होता तो निलंबित कर दिया जाता : आदित्य ठाकरे.

 

✍🏻सब चाहते हैं कि नीतीश कुमार PM पद के उम्मीदवार बनें. INDIA गठबंधन में सब कोई नीतीश कुमार के नाम पर सहमत है, आज नहीं तो कल जरुर घोषणा होगी”- महेश्वर हजारी, विधानसभा उपाध्यक्ष।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button