अधिकारियों से साँठगाँठ कर करोड़ो रूपये के फर्जी बिल भुगतान प्राप्त किए जाने का मामला प्रकाश में
स्वाछता कॉरपोरेशन प्रा० लि० कम्पनी द्वारा निगम अधिकारियों से साँठगाँठ कर करोड़ो रूपये के फर्जी बिल भुगतान प्राप्त किये जाने व 38 सफाई कर्मचारियों का 2 साल तक E.S.I. E.P.F. जमा ना किये जाने के सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव वाल्मीकि द्वारा आपको अवगत कराते हुए आप के संज्ञान में लाया जाता है कि 2 साल पहले नगर निगम आगरा द्वारा स्वच्छता कॉरपोरेशन प्रा० लि० कम्पनी को इंडस्ट्रियल एरिया साइट C की सफाई व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड श्री रामा कृष्णा एवं लोहामण्डी जोन में वार्ड शास्त्रीपुरम में तैनात सफाई नायक शरद धनवार पुत्र स्व० राजू के द्वारा प्रत्येक सफाई कर्मचारी से 50,000 से लेकर 70,000 रूपये तक लेकर स्वच्छता कॉरपोरेशन में सफाई कार्य पर लगाया गया है, जिसमें उपरोक्त कम्पनी द्वारा सभी प्रकार के शासन आदेशों की अवेहलना की गई है ना तो किसी भी कर्मचारी का E.S.I. E.P.F. काटा गया और ना ही कर्मचारियों को मिनीमम वेसिस धनराशि का भुगतान किया गया कर्मचारियों को कम्पनी द्वारा 8880 रूपये मासिक वेतन दिया गया जिसको रिकोर्ड कर्मचारियों के बैंक अकाउन्ट में दर्ज है। महोदय दिनांक 25 दिसम्बर 2023 को कम्पनी में कार्यरत 3 कर्मचारी मुकेश, शीतल और नूरी कार्य के समय गम्भीर जख्मी हो गये जिन्हें नजदीकी हॉस्पीटल ले जाया गया और उनका उपचार साथी कर्मचारी शिवम, भोले आदि द्वारा कराया गया घायल कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड रामा कृष्णा से कहा गया की उनका उपचार उन्हें मिलने वाली E.S.I. कटौती की मदद से कराया जाये तो रामा कृष्णा ने बताया की कम्पनी द्वारा किसी भी कर्मचारी का E.S.I.E.P.F नहीं काटा जा रहा है कम्पनी की इस करतूत का पता तभी चल सका कर्मचारियों ने जब अपने E.SI और E.P.F कटोती की धनराशि की माँग की तो कम्पनी ने यह कहकर सभी इन निम्नलिखित 38 कर्मचारियों को सन्जू, रजीता, शीतल, चाँदनी, पुनम, रजनी, नूरी, सुनील, मुकेश कुमार, मुकेश खरे, भोले खरे, घनश्याम, विक्की, गौतम, शिवम खरे, ईश्वर, अर्जनू, कौशल, इन्द्रजीत, रजत, महेन्द्र, अतुल, दीपक, शिवम चौहान, गौरव, सुनील कुमार, सनी चौहान, सौरभ चौहान, सतेन्द्र चौहान, अमन, राजपाल, रामवीर, भोला, संजीव, कुमार, हर्ष चौहान, अरून, सचिन आदि, 1 जनवरी 2024 को कार्य से हटा दिया की अब कम्पनीऔर नगर-निगम का अनुबन्ध खत्म हो गया है अब हम कुछ नहीं कर सकते महोदय संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव वाल्मीकि कम्पनी और नगर निगम अधिकारियों के इस घोटाले की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते है, की नगर-निगम आगरा और स्वच्छता कॉरपोरेशन प्रा० लि० कम्पनी के बीच जो अनुबन्ध किया गया था उसमें कम्पनी को निर्देश दिये गये थे की वह अपने महीने के बिल भुगतान के साथ सभी कर्मचारियों के E.S.L. E.P.F. चालान साथ में लागायेंगे और साथ में सभी कर्मचारियों को उनका मासिक वेतन शासन आदेश अनुसार मिनीमम वेसिस के आधार पर देगे जिसका रिकॉर्ड भी बिल के साथ लगायेंगे परन्तु कम्पनी द्वारा लगातार 2 साल तक किसी भी कर्मचारियों का E.S.L E.P.F. नहीं काटा गया और ना ही बिल के साथ जमा किया गया जिससे साफ जाहिर है कि कम्पनी द्वारा स्वच्छता विभाग, लेखा विभाग, आर्डर विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर फर्जी तरीके से करोड़ो रूपये के बिल भुगतान प्राप्त किये है, जो एक बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहे है संघ द्वारा यह शिकायती पत्र देते हुए आपसे प्रार्थना है कि उक्त प्रकरण (घोटाले) की जाँच होना अति आवश्यक है, इसलिए 15 दिवस के अन्दर किसी उच्च अधिकारियों द्वारा समिति बनाकर जाँच कर दौषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की कृपा करें, और साथ ही स्वच्छता कॉरपोरेशन प्रा० लि० की जगह कार्य करने आई नई कम्पनी को नियम अनुसार पहले से लगे हुए सफाई कर्मचारियों को कार्य पर लेने के निर्देश जारी करे अन्यथा संघ विधिक कार्यवाही कर आन्दोलन के लिए विवश होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की
होगी।
आगरा से अमीन अहमद की रिपोर्ट