गंगा का जलस्तर बढने से सैकडो गांवो मे दहशत के हालात हर साल टूटता है बाढ का कहर
स्टार न्यूज टेलिविज़न
ग़ाज़ीपुर। बीते कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण, अब गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। बीते 48 घंटों में गंगा का जलस्तर तेजी के साथ ऊपर आया है। जिससे किनारे के सैकडो गांवो मे अफरातफरी के हालात बनने लगे है।
लगातार बारिश की वजह से 2 दिनों के भीतर ही गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते कोई अनहोनी न हो, इसलिए लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।
जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि आज सुबह 8 बजे तक गंगा के जलस्तर में 1 सेंटीमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से बढ़ाव दर्ज किया गया। यह बढ़ाव पिछले दो दिनों से जारी है। गंगा का जलस्तर 53.430 मीटर है। गाजीपुर में 61.550मीटर पर चेतावनी बिंदु है।
हर साल जिले मे बाढ से करोडो की छति तो होती है हजारो लोग बेघर हो जाते है तमाम लोगो को अपना घर छोड अन्यत्र जाना पडता है जिसकी आशंका से लोग सहमे है।
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट