
नई दिल्ली गोदरेज रिपोर्ट से लग्ज़री हाउसिंग के नए ट्रेंड्स
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
नई दिल्ली, 29 जनवरी । गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (GPL) ने गुरुग्राम स्थित गोदरेज मेरिडियन में आयोजित विशेष होम हैंडओवर समारोह के दौरान अपनी आगामी रिपोर्ट द एलिवेटेड लिविंग एडिट’ की प्रमुख झलकियाँ साझा कीं। इस अवसर पर अभिनेता सारा अली खान और गोदरेज प्रॉपर्टीज के चीफ डिज़ाइन ऑफिसर रोहित मोहन के बीच फायरसाइड चैट आयोजित की गई, जिसका संचालन रेज़ॉन की संस्थापक कल्याणी चावला ने किया।
सात प्रमुख भारतीय महानगरों के लगभग 1500 संपन्न उत्तरदाताओं पर आधारित इस अध्ययन में सामने आया कि आज के लग्ज़री होमबायर्स केवल घर के आकार या लोकेशन को नहीं, बल्कि वेलनेस, भरोसे और बेहतर लिवेबिलिटी को प्राथमिकता दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 84% खरीदार निजी बालकनी वाले घरों को पसंद करते हैं, जबकि 70% लोग आधुनिक और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन को लग्ज़री से जोड़ते हैं। वहीं, 70% खरीदार योग और ध्यान जैसे वेलनेस स्पेस को प्राथमिकता देते हैं।
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि 74% होमबायर्स निजी लिफ्ट को एक प्रमुख लग्ज़री फीचर मानते हैं और 60% से अधिक लोग पालतू जानवरों के लिए अलग लिफ्ट चाहते हैं। 43% खरीदार इस अतिरिक्त सुविधा और प्राइवेसी के लिए ₹10–20 लाख तक का प्रीमियम देने को तैयार हैं।
इस अवसर पर गोदरेज प्रॉपर्टीज की सीईओ – नॉर्थ ज़ोन, गीतिका त्रेहन ने कहा कि आज का प्रीमियम होमबायर केवल एक संपत्ति नहीं, बल्कि वेलनेस, सोच-समझकर किए गए डिज़ाइन और दीर्घकालिक मूल्य से परिभाषित जीवनशैली में निवेश कर रहा है। वहीं, रोहित मोहन ने कहा कि अब लिवेबिलिटी ही असली लग्ज़री बनती जा रही है और होमबायर्स ऐसे स्पेस चाहते हैं जो सस्टेनेबल, सहज और रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बेहतर बनाने वाले हों।
अभिनेता सारा अली खान ने कहा कि आज लग्ज़री का मतलब दिखावा नहीं, बल्कि यह समझ है कि हम कैसे जीते हैं और किन जगहों में आगे बढ़ते हैं। उनके अनुसार, यह रिपोर्ट दर्शाती है कि आधुनिक भारतीय होमबायर्स अत्यधिक भव्यता से हटकर शांति, वेलनेस, प्राइवेसी और संतुलन पर आधारित घरों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
‘द एलिवेटेड लिविंग एडिट’ रिपोर्ट, जिसे इस वर्ष के अंत में जारी किया जाएगा, भारत में प्रीमियम हाउसिंग के बदलते ट्रेंड्स और भविष्य की दिशा पर डेटा-आधारित महत्वपूर्ण इनसाइट्स प्रदान करेगी।




