Newsताज़ा तरीन खबरें

भीषण गर्मी पर भारी पडी आस्था: काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की शोभा यात्रा मे उमडा जनसैलाब

स्टार न्यूज टेलिविज़न

वाराणसी। काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के स्वर्ण-रजत निर्मित पंचबदन प्रतिमा की मंगलवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से शुरू हुई यात्रा की पहले अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, शोभायात्रा मंत्री जनार्दन वर्मा ने बाबा की आरती उतारी।

शोभायात्रा में ध्वजा पताका लिए श्रद्धालु आगे चल रहे थे। घोड़ों पर देव स्वरूप धारण किए उनके गणों के साथ बैंड बाजा की धुनों के साथ टोली निकली। राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, हनुमान तथा काली जी सहित अनेक देव स्वरूप शोभायात्रा में शामिल रहे। इसमें शामिल रहे कलाकारों के संगीतमय भजनों की प्रस्तुती से माहौल भक्तिमय रहा। गोविंदेश्वर महादेव की झांकी आकर्षण का केंद्र रही तो वहीं डमरुओं की निनाद से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। स्वर्णिम रथ पर बाबा कालभैरव की स्वर्ण – रजत प्रतिमा विराजमान थी।

शोभायात्रा चौखंभा स्थित काठ की हवेली से उठकर बीबीहटिया, जतनबर, विशेश्वरगंज, महामृत्युंजय, दारानगर, मैदागिन, बुलानाला, चौक, नारियल बाजार, गोविंदपुरा, ठठेरी बाजार, सोराकुआं, गोलघर होते हुए कालभैरव चौराहे पहुंची, जहां बाबा की भव्य आरती उतारकर प्रतिमा को मंदिर में प्रतिस्थापित किया गया। शोभायात्रा में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, महंत बालक दास, महंत रामअवध दास, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक व पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, महापौर अशोक तिवारी सहित हजारों लोग शामिल रहे।

राकेश की रिपोर्ट

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button