उत्तर प्रदेश में अंडे को लेकर बागपत डीएम की ट्रेडर्स और किसानों के साथ बैठक।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
बागपत:यूपी में बाहरी राज्यों से अंडे की आवाजाही को लेकर मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चल रहा है।15 अप्रैल से सुनवाई शुरू होने के बाद तारीखें बढ़ती गई और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 19 मई की सुनवाई में 26 मई 2023 की तारीख दी गई है। एसे में बागपत के डीएम राजकमल यादव द्वारा 19 मई को बागपत और बड़ौत के अंडे के व्यापारियों और किसानों के साथ बैठक की इस दौरान डीएम ने सरकार द्वारा पास किए हुए कानून यानी बाहरी राज्यों से उत्तर प्रदेश में अंडा आने के लिए वातानुकूलीन वाहन का इस्तेमाल को लेकर बातचीत की जिसमे उन्होंने जानकारी ली की यहां बाहर से तो अंडा नही आ रहा यदि आ रहा है तो क्या वह एसी कंटेनर में आ रहा है।
स्टार न्यूज़ की टीम से फोन पर बातचीत में डीएम राजकमल यादव ने बताया की प्रशासन के जरिए पूरी सख्ती बरती जा रही है पूरी कोशिश की जा रही है की कानून का पालन कराया जाए।कुछ गाड़ियां रोकी भी गई हैं।बाकी उच्च न्यायालय के द्वारा जो भी फैसला किया जाएगा उसका पालन होगा।इस मीटिंग के दौरान किसान पोल्ट्री फार्म बागपत से रविन्द्र सिंह,खोखर पोल्ट्री बड़ौत से अशोक खोखर और हिंद एग्रो फार्म बिनौली से रजत वहीं अंडे के व्यापारी शाहिद सलमानी खेखरा, अब्दुल कादिर बड़ौत,पप्पू खट्टा व अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे ओर कानून के पालन करने की बात कही।