जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
न्यू दिल्ली।राजधानी दिल्ली भीसड़ गर्मी के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है।मई से लेकर जून तक बेहद लपट निकलने वाली गर्मी दिल्ली समेत एनसीआर में हमेशा देखने को मिलती है।मौसम विभाग के अनुसार 24 मई से लेकर 30 मई तक तेज हवा, आंधी के साथ बारिश होने का भी अनुमान है।मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को अधितम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री आसपास रहा है। एसे में दिल्ली समेत एनसीआर वालों के लिए कुदरत की तरफ से गर्मी के मौसम में बारिश और ठंडी हवाओं का चलना कुदरत की रहमत बरसना जैसा है।
इस मौसम में किसपर कितना असर?
आमतौर पर ये मौसम किसी तोहफे से कम नहीं है लेकिन गर्मी के साथ जुड़े कुछ व्यापारियों को इसके कारण अपने व्यवसाय में गिरावट देखने को मिलती है।दरअसल बेहद गर्मी के मौसम में सॉफ्ट ड्रिंक्स,गन्ने का रस, आइस क्रीम,शिकंजी,तरबूज समेत कई अन्य कामों में काफी गिरावट देखने को मिलती है।जिससे उनके व्यापार पर काफी फर्क पड़ता है।