विश्व जल दिवस के अवसर पर यूथ सहर वेलफेयर फाउंडेशन और विकल्प पब्लिक स्कूल ओखला नई दिल्ली के संयुक्त तत्वधान में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों के द्वारा पेंटिंग के माध्यम से जल संरक्षण पर ज़ोर दिया गया और साथ ही साथ मानव जीवन में जल की उपयोगिता और उसके महत्व के बारे में भी बताया गया।
यूथ सहर वेलफेयर फाउंडेशन के कला निदेशक अम्मार खान ने बच्चों को पानी के महत्त्व बताते हुए कहा कि सोचिये जिस तरह हम पानी का अनादर कर रहे हैं वैसे तो बहुत जल्दी ही धरती से पीने के लिए पानी बचेगा ही नहीं। इसलिए अब आने वाली पीढ़ी की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह अपने घरों और अपने आसपास के लोगों को पानी को लेकर जागरूक करें। अम्मार खान ने यह भी कहा कि दिल्ली जैसी जगह में पीने के लिए पानी तो दूर की बात है यहाँ तो नहाने के लिए साफ़ पानी भी सही से उपलब्ध नहीं है। अम्मार खान ने बताया कि पृथ्वी पर 70 प्रतिशत जल है। जिसमें केवल तीन प्रतिशत ही जल पीने योग्य है। इसलिए पानी को बर्बाद होने से बचाएं।
विकल्प पब्लिक स्कूल के निदेशक नसीम अहमद खान ने कहा कि सरकारों की तरफ से पानी को बचाने और पानी के संरक्षण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं मगर एक आदर्श नागरिक के रूप में हमारी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम भी सरकार के साथ क़दम से क़दम मिलाकर पानी बचाओ जैसे अभियान का हिस्सा बनें । हमें अपने स्तर से पानी के संरक्षण के लिए सक्रीय होना चाहिए। यह बच्चे इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। नसीम अहमद ने कहा कि बिना जल के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।
स्कूल के बच्चों को पोस्टर प्रतियोगिता के साथ जल संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई गई। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर वसीम खान, फरजाना मैम, शमा खान, गौसिया खान, सितारा खान,आयशा,अलमास राशिद, शहवार तारिक़ आदि उपस्थित रहे।