DelhiNewsताज़ा तरीन खबरें

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव आज

तय होगा नई पीढ़ी का दिशा-सूचक सुबह 9 से शाम 5.30 बजे तक दो चरणों में मतदान, परिणाम 6 नवंबर को

वीना टंडन
नई दिल्ली, ।जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में आज यानी मंगलवार को छात्र अपने मतों के जरिये तय करेंगे कि इस बार विश्वविद्यालय की कमान किसके हाथों में जाएगी। चुनाव को लेकर कैंपस में जबरदस्त उत्साह है। दीवारों से पोस्टर और नारे भले ही हट चुके हों, लेकिन छात्रों के बीच बहस और जोश चरम पर है।

मतदान चार नवंबर को दो सत्रों में होगा — पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगा। मतगणना रात नौ बजे से शुरू होगी, जबकि अंतिम परिणाम छह नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

इस बार का चुनाव मुख्य रूप से वाम गठबंधन (आइसा, एसएफआइ और डीएसएफ) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच सीधी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, एनएसयूआई, प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन (पीएसए), दिशा स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (डीएसओ) और स्वतंत्र उम्मीदवारों की मौजूदगी से मुकाबला और दिलचस्प बन गया है।

रविवार देर रात आयोजित प्रेसिडेंशियल डिबेट में छह उम्मीदवारों ने शिक्षा, समानता, छात्रवृत्ति, हॉस्टल सुरक्षा और शोध सुविधाओं जैसे अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे। बहस में जोश भी था और समर्थन का जुनून भी साफ झलक रहा था। हालांकि, बहुजन आजाद पार्टी (बाप्सा) का प्रत्याशी व्यक्तिगत कारणों से डिबेट में शामिल नहीं हो सका।

कुल मिलाकर, जेएनयू में आज का दिन न सिर्फ प्रतिनिधियों के चयन का है, बल्कि यह तय करेगा कि विश्वविद्यालय की नई पीढ़ी किस विचारधारा को अपना भविष्य सौंपना चाहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button