दिल्ली : नौशाद उस्मानी : मुसलमानो का सब स बड़ा तेहवार जिसे ईद कहते हैं बहुत ही क़रीब है ऐसे में ईद की तैयारी जोड़ों पे हैं और साथ ही साथ समय कम होने के कारण जगह जगह इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जारहा है। गत 14 अप्रैल 2023 को दिल्ली के मोदी पूर छेत्र में एक विशाल इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिस में दिल्ली के विभिन्य छेत्र से सभी धर्मों के लोग सम्मिलित हु।
इस प्रोग्राम का आयोजन युवा नेता श्री महमूद खान ने किया जिस से हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक मादीपुर का इफ्तार पार्टी मन जारहा ह। श्री महमूद खान ने कहा कि इस प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन हिंदुस्तान के कोने कोने में होते रहना चाहिए, ताकि हिन्दू मुस्लिम का भाई चारा बना रह।
उन्होंने कहा की हमारे मादीपुर में गत २० वर्षों से इस समारोह का आयोजन होता आरहा हैं और हम सब धर्मों के लोग बड़ी ख़ुशी के साथ मिलकर मनाते है। इस अवसर पर मुफ़्ती मुमताज़ साहब ने कहा कि ये प्रोग्राम उन लोगों के मुंह पर एक बड़ा तमाचा है जो हिन्दू मुस्लिम कि सियासत करते है। मौलना सोहिल अहमद क़ासमी ने कहा कि इस्लाम धर्म मुहब्बत और अमनो आमान का धर्म है जो मात्र मुहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम देता है।
शाइरे इस्लाम श्री क़ारी फखरुद्दीन ने कहा कि इस प्रोग्राम के आयोजन का मकसद मात्र ये है कि हिन्दू मुस्लिम एकता मजबूत हो, जो लोग हिन्दू मुस्लिम एकता को नफरत में बदलने कि कोशिश करते हैं उनसे घबराने कि जरूरत नहीं, आने वाले समय में ये नफरत का माहौल ख़तम होजाएग। इस अवसर पर हज़ारों कि संखियाँ में लोग शामिल हुए, दूर दराज़ से आये मेहमानों का शाल से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष – धर्मपाल चंदेला कांग्रेस विधायक प्रत्याशी – जे पी पवार कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी संत प्रकाश गंगवाल कांग्रेस नेता – ब्रिज मोहन कांग्रेस नेता -डालचंद मेघवाल कांग्रेस नेता – राधेश्याम मेघवाल कांग्रेस नेता – हाजी महमूद खान कांग्रेस नेता – जरदार खान मौलाना मुमताज़ क़ासमी क़ारी फखरुद्दीन साहब मुफ़्ती सुहैल साहब मौलाना इरशाद साहब मौलाना सज्जाद साहब क़ारी सामाजिक कार्यकर्ता मुबीन खान सामाजिक कार्यकर्ता बाबा सलीम सामाजिक कार्यकर्ता अमीर आलम और तौफीक बंजारा कांग्रेस नेता के साथ साथ अधिक लोगो सम्मिलित हुए