
देर रात तक चला कवि सम्मेलन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के अवसर पर विराट कवि सम्मेलन
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश गोरखपुर
श्री संकट मोचन पंचमुखी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का हुआ योजन सबकी श्रद्धा और सम्मान है इस नाम के साथ भगवान श्री राम का जिक्र होता है हनुमान के नाम के साथ-मिन्नत गोरखपुरी
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुआ श्री राम दत्त पांडेय ने कहा की हनुमान जी सबके दुखों को हारते हैं और हनुमान जी भगवान श्री राम के सच्चे भक्त थे |
आशिया गोरखपुर में सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत की |
संचालन करते हुए मिन्नत गोरखपुरी ने जैसे ही पढ़ा,
सबकी श्रद्धा और सम्मान है इस नाम के साथ |
भगवान श्री राम का जिक्र होता है हनुमान के नाम के साथ
लोगों ने खूब तालियां बजाई |
साथ ही साथ एकता उपाध्याय मोदी और योगी की शान में कविता पढा | वही डॉक्टर सरिता सिंह ने अपने भक्ति गीतों के जरिए सबका मन मोह लिया |
आसिया गोरखपुरी ने गोरखपुर के सम्मान मे कवि पढा |
प्रमोद चोखानी ने भी कविता और भजन प्रस्तुत किया |
कार्यक्रम के संयोजक शुभम दत्त पांडेय ने बताया कि इस अवसर पर अमरचंद श्रीवास्तव,विजय जायसवाल,त्रिपुरारी मिश्रा की टीम ने भजन प्रस्तुत किया इस अवसर पर पूर्व मेयर डॉक्टर सत्य पांडेय, व्यापारी नेता प्रशांत पांडेय,पूजा गुप्ता, शुभम दत्त पांडेय,राहुल गुप्ता सहित बहुत सारे लोगों उपस्थित रहे|





