आज की खास सुर्खियाँ star News television के साथ
✍🏻चद्रमा पर भारत के सफल चंद्रयान-3 मिशन की लागत लगभग 600 करोड़ रुपये थी। आप विश्वास करेंगे? नरेंद्र मोदी सरकार ने कबाड़ जैसी फाइलें, खराब हो चुके ऑफिस उपकरण और पुराने वाहनों को बेचकर ऐसे दो मिशनों की लागत के बराबर पैसा इकट्ठा कर लिया है।
✍🏻अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2024 स्टेट बैलट के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार 14वें अमेंडमेंट के तहत यह निर्णय लिया गया है।
✍🏻दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से गई रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की पहले 3 दिन में ही पोल खुल गई। साधारण बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मेहमानों का बंटा धार होता हुआ नजर आया।
✍🏻14 फरवरी 2024 को दुबई में हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, baps ने दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता।
✍🏻 सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शूटर रोहित के घर पर चलाया राजस्थान सरकार ने बुल्डोजर
✍🏻सूत्रों के हवाले से खबर आ रही कि अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नाम बदलकर भगवान वाल्मीकि के नाम पर रखने का फैसला लिया गया है क्योंकि भगवान वाल्मीकि ने ही रामायण की रचना की थी।
✍🏻पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में जल्द कटौती संभव – सूत्र
8 से 10 रूपये प्रति लीटर तक कटौती संभव
कीमत कम करने पर सरकार ने किया मसौदा तैयार
साल के खत्म होने से पहले हो सकती है नयी कीमतों की घोषणा
✍🏻UP School Closed: भीषण ठंड और कोहरे के चलते यूपी में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, विद्यालयों की टाइमिंग बदली।
✍🏻इजराईली फौज ने फलस्तीन के वेस्ट बैंक की 5 तंजीमों से लूटे 2.8 बिलियन डॉलर, बाद में सभी तंजीम को आतंकवादी संगठन घोषित किया।_*
✍🏻गाजा के ग्राउंड ऑपरेशन में जाने से मना करने पर नेतन्याहू ने 18 साल के इजराईली लड़के को 30 दिनों के लिए जेल में डाला_*
✍🏻7 अक्टूबर से अबतक गाजा के 21 हजार 110 लोग शहीद हुए, जिनमे 9000 बच्चे और 6300 महिलाएं शामिल हैं।_*
✍🏻 कतर में 8 भारतीयों को नहीं दी जाएगी फांसी. फांसी पर लगी रोक.।