उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

ताजमहल पर तीन दिवसीय आज उर्स शुरू होने से पहले विरोध

स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा

आज दोपहर दो बजे से खुलेंगी शाहजहां-मुमताज की कब्र एंट्री फ्री
मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स गुरुवार दोपहर दो बजे से ताजमहल में शुरू होगा। उर्स शुरू होने से पहले खिल भारत हिंदू महासभा ने इसका विरोध किया। महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कार्यालय पहुंचे जहां पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी हुई।

दो बजे शाहजहां-मुमताज की असली कब्र खुलेंगी। टूरिस्ट के लिए एंट्री फ्री रहेगी। उर्स के दौरान दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक ताजमहल में कब्बाली गूंजेगी। कब्रों पर देश में खुशहाली के लिए दुआ मांगी जाएगी। आखिरी दिन यानि 17 जनवरी को चारदपोशी होंगी। जिसमें एक सतरंगी चादर 1720 मीटर लंबी चढ़ाई जाएगी।गुरुवार दोपहर दो बजे के बाद गुसल की रस्म (कब्रों पर चंदन का लेप) के साथ शाहजहां का 371 वां उर्स शुरू होगा। इसके साथ ही ताजमहल में टूरिस्ट की एंट्री फ्री हो जाएगी। इससे पहले ताजमहल का दीदार करने आने वाले टूरिस्ट को टिकट लेनी होगी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button