
उत्तर प्रदेश कानपुर मकर संक्रांति पर आप और हम का खिचड़ी भोज समपन्न
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश
कानपुर। मकर संक्रान्ति पर आप और हम राष्ट्रीय भष्ट्राचार अपराध मुक्त सगठन उत्तर प्रदेश ईकाई ने आज कौशलपुरी मे खिचड़ी भोज का आयोजन किया इस अवसर पर महिलाओं व सगठन के पदाधिकारियों ने बढ चढ कर खिचड़ी भोज मे लुप्त उठाया। इस अवसर पर भोजपुरी समाज/ आप और हम राष्ट्रीय भष्ट्राचार अपराध मुक्त सगठन उत्तर प्रदेश सचिव रमेश सिहवानी व कानपुर के जिला अध्यक्ष सजय शाह ने कहा कि शीघ्र ही सगठन का जिला समेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें जेवर एयरपोर्ट का नाम गुरु तेगबहादुर एयरपोर्ट रखने की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष मा स०बी०एस० बेदी द्वारा विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से मा मुख्यमंत्री व मां प्रधानमंत्री जी के नाम अलग अलग जिलों से ज्ञापन भेज कर मुहीम चलाई जा रही है , इसी संदर्भ में कानपुर नगर प्रदेश इकाई द्वारा श्री बी एस बेदी जी के दिशा निर्देश पर
उत्तर प्रदेश के मा मुख्यमंत्री, मा प्रधानमंत्री व कानपुर के मंत्रीयोसहित विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, राकेश सचान, अजीत पाल सिंह, महापौर, व सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा स०बी०एस० बेदी जी द्वारा समेलन की अध्यक्षता,महिला कल्याण राज्य विभाग के अधिकारियों से समय मागा गया है। मार्च के पहले सपताह मे आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू कर दी। उनहोंने कहा कि भारत सरकार के वित्त राज्य उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पकज चौधरी से समय मागा गया है। समेलन का आयोजन के लिए एक सचालन समिति का गठन किया गया जिसमें सजय तिवारी,सतीश रोचलानी, पू्र्व पाषद अ० कलाम रमेश सिहवानी, सजय शाह, राम पयार शाह, हरीश आहूजा, मनोज तिरवेदी, शाता बाजपेयी,गीता कशयप, शीतला गुप्त, सजय सकसेना को समेलन का मीडिया इचाज, मुन्ना असारी, जावेद स ईद, राहुल जायसवाल को मनोनीत किया हैं।






