DelhiNewsताज़ा तरीन खबरें

दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ के चंगुल में, 80% लोग छोड़ना चाहते हैं NCR

वीना टंडन
नई दिल्ली।दिल्ली की हवा शनिवार को लगातार 15वें दिन भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 338 रहा।लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी, आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक सर्वे के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के 80 फीसदी से ज्यादा लोग इन बीमारियों से जूझ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों का हाल खराब है। ये रिपोर्ट Smytten PulseAI सर्वे में सामने आई है।

सर्वे के अनुसार, पिछले 1 साल में लगभग 68.5 फीसदी लोगों ने प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों से सलाह ली है। इन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु प्रदूषण अब सिर्फ एक मौसम का मुद्दा नहीं रह गया है। ये एक गंभीर स्वास्थ्य संकट बन चुका है।

घर से बाहर नहीं निकलना चाहते लोग

दिल्ली की हवा इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि लोग घर से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। वहीं 76.4 प्रतिशत लोगों ने रोजमर्रा की बाहरी गतिविधियां काफी कम कर दी हैं। वहीं बहुत से परिवारों ने अपने बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकलना कम करा दिया है। धुंध और बदबू भरी हवा के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है।

विकल्प तलाशने शुरू

इस सर्वे में सामने आया है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लगभग 80 फीसदी लोग दिल्ली-एनसीआर को छोड़ने की योजना बना रहे हैं। 33.6 फीसदी लोग गंभीरता से जाने की सोच रहे हैं। वहीं लगभग 15 फीसदी निवासी दूसरे शहरों में बस चुके हैं। कई परिवारों ने तो घर देखना, बच्चों के स्कूल ढूंढना, नए शहरों में विकल्प तलाशना भी शुरू कर दिया है। हालांकि रोज के कमाने, खाने और किसी मजबूरीवश दिल्ली में रह रहे लोग दिल्ली-एनसीआर छोड़ना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसके कारण वे कुछ महीनों या हमेशा के लिए दिल्ली छोड़ने या कहीं जाने के बारे में चाहते हुए भी विचार नहीं कर पा रहे हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button