
राहुल गांधी के वोट चोरी के खिलाफ चलाए दिल्ली कांग्रेस ने ’वोट चोर-गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान के तहत दिल्लीवासियों से एकत्रित किए 4 लाख 37 हजार हस्ताक्षर
लोगों ने वोट चोरी के ख़लिफ़ दिल्ली कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान को अपना उत्साहपूर्ण समर्थन दिया-देवेंद्र यादव
वीना टंडन
नई दिल्ली, 9नवंबर – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने जन नायक, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी द्वारा भाजपा और चुनाव आयोग की वोट चोरी की सांठगांठ के खिलाफ चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत दिल्ली की जनता के वोट चोरी के खिलाफ उनकी सहमति के कांग्रेस को समर्थन में दिए गए 4,37,000 हस्ताक्षरों को एकत्रित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय भिजवाने के संबध में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ देश भर में 5 करोड़ हस्ताक्षर देशवासियों ने करके राहुल गांधी जी की भाजपा के खिलाफ लड़ाई में खड़े रहने की सहमति दी है। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान को जनता का इतना जबरदस्त समर्थन मिला है कि कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता राहुल गांधी के वोट चोरी के खिलाफ अभियान को जारी रखना चाहती है।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के अलावा अ0भा0क0 कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री काजी निजामुद्दीन, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, अ0भा0क0कमेटी के एससी विभाग के पूर्व चेयरमैन राजेश लिलोठिया और कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज ने भी संबोधित किया।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने सभी 258 ब्लाक कांग्रेस कमेटियों में हस्ताक्षर लेने के लिए घर-घर गए। आम जनता, रेहड़ी-पटरी वालों, दुकानदारों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान को अपना उत्साहपूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी ने भाजपा द्वारा चुनाव आयोग के साथ मिलकर ’वोट चोरी’ को खुलासा किया कि कैसे भाजपा ने सत्ता में बने रहने के लिए अवैध तरीकों से सभी संवैधानिक निकायों पर कब्जा कर लिया है जिसमें हरियाणा में चुनाव चुराने के लिए 25 लाख वोट की चोरी भी शामिल है। विभिन्न 22 बूथों पर नकली वोट डालने के लिए एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का उपयोग करने का चौंकाने वाला तरीका सामने आया, जो कभी भारत नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को फिल्टर करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, लेकिन उसने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलीभगत करके भाजपा की सरकार बनने में सहयोगी बनने का काम किया है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली के सभी जिलों में हस्ताक्षर अभियान को चलाते हुए हमें जबरदस्त सफलता मिली लेकिन जब कांग्रेस कार्यकर्ता नजफगढ़ जिला में हस्ताक्षर लेने गए तो भाजपा सरकार ने जबरदस्त तरीके उसे रोकने का प्रयास किया और मेरे साथ सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ने हिरासत में ले लिया। हमें हिरासत में लेने से हस्ताक्षर अभियान से भाजपा का डर दिल्लीवालों के सामने आ चुका था, जिसके बाद हमने बिना डरे अपना हस्ताक्षर अभियान जारी रखा और जनता का भरपूर समर्थन मिलता रहा।
क़ाज़ी निजामुद्दीन ने कहा कि देश के सामने राहुल गांधी जी ने जिस तरह भाजपा और चुनाव आयोग की साजिश वोट चोरी का खुलासा किया है, उसके खिलाफ देशवासियों में एक विश्वास बना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी के विरुद्ध लोगों को जागरुक करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी और भाजपा ने प्रदूषण मुक्त बनाने का कोई काम नही किया। वोट चोरी करके सत्ता में आने वाली भाजपा जनता के प्रति गंभीर नही हो सकती, जिसका परिणाम सबके सामने है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर विधानसभा में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में लोगों से भरपूर समर्थन मिला है और राजधानी दिल्ली में 4.37 लाख हस्ताक्षर एकत्रित किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने संवाददाता सम्मेलन के तहत हरियाणा में 2 करोड़ मतदाताओं में 25 लाख वोटो की चोरी के प्रमाण प्रस्तुत करके भाजपा की सत्ता हासिल करने के खेल को सबके सामने उजागर कर दिया है।
राजेश लिलौठिया ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा आज पूरे देश में गूंज रहा है। हमारे नेता श्री राहुल गांधी जिस तरह से अलग-अलग प्रदेशों में वोट चोरी के सहारे से भाजपा के सरकारों के गठन करने का खुलासा कर रहे है, उससे साबित हो गया है कि भाजपा ने देश वासियों के वोट के अधिकार को चोरी करके केन्द्र तथा राज्यों में सत्तासीन हो रही है। उन्होंने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने देश में संवर्ण और दलित, वंचित के बीच समानता लाने के लिए सरकार चुनने के लिए वोट का अधिकार सबको एक समान दिया था। लेकिन आज भाजपा सरकारी एजेंसियों सहित चुनाव आयोग पर दवाब बनाकर चुनावी फैंसलों को वोट चोरी के माध्यम से अपने हित में कर रही है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी से बहुसंख्यक वर्ग एससी/एसटी/पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। वोट चोरी से लोकतंत्र खतरे में है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अगर संवैधानिक संस्थाओं पर सत्ताधारी किसी एक राजैनतिक दल का अधिकार होगा तो वहां लोकतंत्र जिंदा कैसे रह सकता है।
अनिल भारद्वाज ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत उसकी मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता और जनता का विश्वास है। अगर यही प्रक्रिया संदिग्ध हो जाऐगी तो लोकतंत्र की नींव हिलना निश्चित है। हमारे नेता राहुल गांधी जी ने 5 नवम्बर को हरियाणा के 2024 के विधानसभा चुनावों बड़े पैमाने पर वोट चोरी का खुलासा किया और 25 लाख वोटों की हेरा फेरी के प्रमाण दिए। वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में पूरे देश में जो अभियान चलाया है उसमें देशवासियों ने खुलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन किया है।
डा0 नरेन्द्र नाथ ने कहा कि दिल्ली के सभी जिला और ब्लाकों में चलाए गए वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में जनता का जिस तरह से सहयोग मिला है उससे साबित हो गया है कि भाजपा जनता में अपना विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी ने हरियाणा में भाजपा की वोट चोरी करके जो सरकार बनाई है उसका देश के समक्ष खुलासा कर दिया है कि कैसे ब्राजील की मॉडल की वोट लिस्ट में 10 बूथों पर अलग-अलग नाम से मतदाता बनाया गया है। एक ही फोटो के साथ 223 वोट अलग-अलग नामों के साथ बनाया, एक ही घर में 501 वोटर दर्ज, जो घर सिर्फ कागजों में है। इस तरह से पूरे राज्यों में 1,24,177 फर्जी तस्वीरों वाले वोटर है और ऐसे हजारों लोग है जिनके हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों जगह मतदाता सूची में नाम है।




