
राजधानी के रेस्टोरेंट में खाना खाने गए पति पत्नी से हुई बत्तमीज़ी और दुर्व्यवहार का आरोप
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:मामला हाथपाई तक पहुंचा।
देर रात तक खुलने वाला थाना विभूति खण्ड क्षेत्र स्थित रेड ड्रेगन रेस्टोरेंट में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ न सिर्फ बदसलूकी हुई है, बल्कि जब उसने इंसाफ की मांग की तो पुलिस ने भी उसकी बात को नज़र अंदाज़ कर दिया।
महिला का कहना है शिकायत पर उसे चुप कराने की कोशिश भी की जा रही है। ऐसे में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं?
इसका कारण यह भी हो सकता है कि उच्च अधिकारियों के संरक्षण में देर रात तक विभूति खण्ड थाना क्षेत्र स्थित रेड ड्रैगन एवं उसके बगल दो और रेस्टोरेंट चल रहे हैं। देर रात तक गाड़ियों का जमावड़ा भी लगा रहता है। साथ ही गाड़ियों के अंदर और बाहर युवकों द्वारा शराब का सेवन भी होता है। इस मामले में उच्च अधिकारियों तक कई बार शिकायत पहुंची पर मामला रफा दफा कर दिया गया।
पर अब मामला महिला एवं उसके परिवार से हुए विवाद और सुरक्षा के सम्बन्ध में है, तो पुलिस को अपनी छवि बनाए रखने के लिए कार्यवाही करने के साथ रेस्टोरेंट के कारनामे को बंद करा देना चाहिए।