
चर्चित हेड मास्टर की पिटाई से स्कूल मे ही बेहोश हुई शिक्षिका आइसीयू मे भर्ती मचा हडकंप
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय
अयोध्या जिले के बीकापुर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कुछ दिनों से दो महिला शिक्षिकाओं में महाभारत चल रहा था जो आज शनिवार को खुलकर मारपीट में बदल गया।
आरोप है कि हेडमास्टर विद्या यादव ने शिक्षिका रीना गुप्ता जो अभी ट्रांसफर होकर आई थी के साथ मारपीट किया जिससे वह बिहोश हो गई तो अन्य टीचरों ने उन्हें chc में भर्ती कराया और उनके पति जो शिक्षक है मनीष गुप्ता को सूचना दिया। मनीष गुप्ता ने प्रकरण में कोतवाली और BSA को इसकी सूचना दिया है।
BSA अवनीश कुमार पांडे ने बताया कि हेड मास्टर विद्या यादव को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय कार्यवाही भी शुरू किया है।
बता दे हेड मास्टर के आतंक से यहां पर पूर्व में तैनात 03 शिक्षिकाओं ने अपना स्थानांतरण करवा लिया है, कई शिक्षकों का कहना है कि हेड मास्टर के आतंक से कोई यहां रुकना नहीं चाहता है। शिक्षक संघ के पूर्व जिला मंत्री संजय उपाध्याय ने घटना की निंदा करते हुए जांच करने की मांग किया है। बिहोश शिक्षिका रीना गुप्ता को कुछ देर बाद होश आ गया है।