
सपा सांसदो पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में दी गयी तहरीर कार्यवाही की माँग
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय
यूपी के महोबा मे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सांसद डिंपल यादव तथा इकरा हसन पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में अंबेडकर पार्क में नारेबाजी की और कोतवाली पहुंच सांसद प्रतिनिधि के अगुवाई में एक दर्जन से अधिक समाजवादियों ने नामदर्ज तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है l चेतावनी दी है कि टिप्पणी करने वाले के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई तो आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा l
सपा सांसद के प्रतिनिधि शाहिद अली राजू के नेतत्व में एक दर्जन से अधिक समाजवादियों ने कोतवाली में नामजद तहरीर सौपी है l जिसमें कहा है कि बीते दिनों सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीद एवं सांसद एकरा हसन पर करणी सेना के राष्ट्रीय नेता उमेश राणा द्वारा आमर्यादित टिप्पणी करने पर समाजवादी परिवार बहुत आहत बना हुआ है l सांसद प्रतिनिधि राशिद अली राजू ने कहा कि यह दो महिलाओं का अपमान नहीं है देश की मातृशक्ति का अपमान करने की मानसिकता दर्शा रही है l
महिलाओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी से ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों मे महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है l मांग की है कि इन दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए l महिलाओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी करने की सीख मिल सके और हमारी महिला सांसदों को न्याय मिले सके l कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी l
इस मौके पर शोभालाल यादव, प्राण सिंह यादव, संतोष साहू लवकेस राजपूत, अंकित चौरसिया ,अजय ,प्रेम विश्वकर्मा हरनाम प्राजापति सहित एक दर्जन से अधिक सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे l