Delhiताज़ा तरीन खबरें

आज की शुरुआत star News television की खास सुर्खियों के साथ

✍️NEET पेपर लीक : आरोपी नीतीश कुमार,अमित आनंद, सिकन्दर यादवेन्दू और अनुराग यादव अपना अपराध कबूल किया।सभी ने पेपर लीक होने की बात स्वीकार किया है।

✍️अमित आनंद और नीतीश कुमार द्वारा प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को उम्मीदवारों द्वारा रटवाया गया मैंने सभी उम्मीदवारों से 40-40 लाख की बात की थी मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूं।NEET पेपर लीक मामले में सिकंदर यादवेन्दू ने अपना अपराध कबूल किया।

✍️यूजीसी नेट परीक्षा की गड़बड़ी की जांच CBI करेगी।
कल सरकार ने UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी थी।परीक्षा एक दिन पहले 18 जून को हुई थी।

✍️ मोदी जी मैं आपको महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आमंत्रित करता हूं यह मुकाबला मेरे और आपके बीच होगा_उद्धव ठाकरे

✍️-3 दिन से भारत के अलग अलग हिस्सों मे मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं मुसलमानों के घर गिराए जा रहे हैं मुस्लिम दुकानदारो की दुकाने लूटी जा रही है मुस्लिम की लिंचिंग की जा रही है लेकिन आप बताइये जिनको मुस्लिम भर भर के वोट देता है वो लोग इसपर एक शव्द नही बोल रहे हैं न ही सत्ता धारी दल से सवाल कर रहे हैं मुस्लिमो को समझना चाहिए की वो सेकुलर दलों के लिए मात्र भाजपा को हराने के लिए चुटकी भर वोटर हैं इसके अलावा कुछ नही*

✍️ “खामोश” इससे तुम्हारा कोई भी लेना देना नहीं है बहुत से लोग सोनाक्षी और जहीर के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे हैं जबकि दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से कहा

✍️केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर NSUI ने किया प्रदर्शन.NSUI ने NEET और UGC-NET के मुद्दे पर किया प्रदर्शन.पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.

✍️लखनऊ : अकबरनगर में मंदिर-मस्जिद समेत 1800 अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए.9 दिन तक चलाया गया अभियान.
24.5 एकड़ में बने अवैध 1800 मकान, दुकानें कॉम्प्लेक्स को गिराया गया.

✍🏻शराब घोटाले में इस्तेमाल नोटों की तस्वीर बरामद की गई है उसमें दिख रहे नोटों का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया गया तस्वीर आरोपी विनोद चौहान के फोन से किया गया.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर ED ने खुलासा करते हुए कोर्ट में कहा.

✍️प्रयागराज : अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के घर चला बुलडोजर.

✍️पटना हाईकोर्ट ने 65% आरक्षण वाले बिहार आरक्षण क़ानून को रद्द कर दिया है.
नीतीश सरकार ने पिछली महागठबंधन सरकार में जाति आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर EBC, OBC दलित और आदिवासी का आरक्षण बढ़ाकर 65% कर दिया था.
✍️”कहा जाता है नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन की वॉर रुकवा दी, लेकिन पेपर लीक रोक नहीं पा रहे”. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा
✍🏻हम संसद में NEET पेपर लीक का मामला उठाएंगे – राहुल गांधी
✍️दलाई लामा से मिले अमेरिकी सांसद, भड़क गया चीन.
मुलाकात से पहले बीजिंग ने अमेरिका से दलाई गुट के किसी भी शख्स से मिलने से बचने की चेतावनी दी थी.अमेरिकी – संसद में जो तिब्बत-चीन विवाद ऐक्ट पेश किया गया है, वह सही समाधान पेश करता है, जिसके लिए चीन को तैयार रहना चाहिए.
✍️आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा रद्द होती है तो काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी.NEET UG पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा

✍️अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से जमानत मिलना ED के लिए बहुत बड़ा झटका है। इससे पूरा केस ही कमजोर ही गया।
✍लखीमपुर_खीरी- आवास विकास द्वारा जमीन अधिग्रहण मे उचित मुआवजा न मिलने को लेकर, सुबह सुबह किसान पंजाबी रसोई के पीछे बनी पानी की टंकी पर चढ़े।भारी पुलिस बल मौजुद।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button