उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

एक वर्ष से प्रधानमंत्री आवास के लिए मुख्यमंत्री से लेकर तहसील ,जिले के अधिकारियो से लगा चुका गुहार , सामाजिक कार्यकर्ता बी एस बेदी ने मा मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

उत्तर प्रदेश टूंडला स्टार न्यूज टेलिविजन

रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम चुनावली तहसील टूंडला का रहने वाला है जो बेहद गरीब है

पिछले वर्ष अगस्त के महीने में वारिश के दौरान उसका मकान ढह गया था , पत्नी मायके बिहार बेटी को लेकर गई थी रामेश्वर दयाल अपना रिक्शा लेकर जीविका चलाने के लिए कमाने निकल गया था जिस के चलते कोई जान माल की हानि नहीं हुई , जबसे लेकर आज तक पंचायती घर में पत्नी ब बेटी के साथ रह रहा है जहां परिवार अपने को आसुरक्षित महसू कर रहा है पीड़ित ने सामाजिक कार्यकर्ता बी एस बेदी से प्रधानमंत्री आवास दिलवाने का अनुरोध करते हुए कहा बी, मै अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते देते थक गया गरीब की की नहीं सुनता , अब आप ही मेरा कुछ कराइए ,

श्री बेदी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए दोबारा मा मुख्यमंत्री योगी जी को पत्र भेज कर श्री रामेश्वर दयाल को आवास दिलाने का अनुरोध किया है उन्होंने कहा है एक वर्ष होने जा रहा है   एक आवास के लिए अपनी मजदूरी छोड़ कर अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा कर बैठ गया कहीं उसकी सुनवाई नहीं हुई

अधिकारी सरकार की योजनाओं का लाभ देने में गरीबों के साथ अनदेखी करते हैं और इस तरह सरकार की छवि को धूमिल करने में पूरी भूमिका अदा करते हैं जबकि सरकार कहती है देश में कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा सभी के पास अपनी छत होगी

अगर समय से अपनी नैतिक जिम्मेदारी के साथ सरकारी अधिकारी कर्मचारी अपना कार्य करते रहें तो जनता को डर डर भटकना नहीं पड़ेगा और वह सरकार की योजना से जल्द लाभान्वित हो सकेंगे जिस से सरकार के प्रति उनका आत्म विश्वास बढ़ेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button