
पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक और कदम ‘वृक्षार्पणम् ‘
उत्तर प्रदेश आगरा स्टार न्यूज़ टेलीविजन
परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की प्रेरणा व आर्ट ऑफ लिविंग संस्था,आगरा के सौजन्य से गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आज 11 जुलाई, 2025 को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के फुटबॉल क्रीडा क्षेत्र में प्रकृति हेतु एक प्रेमपूर्ण पहल – वृक्षारोपण अभियान का आयोजन अत्यंत श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार- (डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर ,प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा) थे।
गुरु पूर्णिमा वह अवसर है, जब हम अपने जीवन को दिशा देने वाले सद्गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। मुख्य अतिथि,अतिथि- आनेंद्र सिंह ( कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी, आगरा ) जी.एस. राणा (अप्सा) विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, (आर्ट ऑफ लिविंग एपेक्स सदस्य यूपी वेस्ट) निदेशिका सुनीता गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के सदस्यगण में प्रमुख रूप से एसटीसी डॉ. रश्मि मिश्रा, डीटीसी ममता रल्ली, रुचिरा ढल्ल, सीमा मिड्डा, कंचन आहूजा, संजय बंसल,श्वेता अग्रवाल, उदयन शालिनी फैलोशिप की प्रतिभा सुनीति शाह (सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर), प्रतिभा कुलश्रेष्ठ,प्रिल्यूडियन्स तथा अभिभावकों ने इस दिन को और भी अर्थपूर्ण बनाने के लिए एक-एक वृक्ष लगाकर धरती माँ को गुरु दक्षिणा अर्पित की ।
वृक्षारोपण का आयोजन *”आएँ एक पेड़ लगाएँ, दो पेड़ घर ले जाएँ “की थीम पर किया गया।
जहाँ हरियाली है, वहाँ खुशहाली है।सभी ने मिलकर धरती को फिर से हरा-भरा बनाकर पर्यावरणीय संरक्षण की ओर कदम बढ़ाया और अपने धर्म तथा कर्तव्य का निर्वहन किया। सबसे पहले आने वाले अतिथि पन्ना लाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हम सभी का परम दायित्व है कि प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और पेड़ लगाकर उसके संरक्षण तथा संवर्धन का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे व्यक्ति पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने आस-पास के लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। अतिथि आनेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को नियमित रूप से लगाए गए पेड़ों की देख-रेख करनी चाहिए।
विद्यालय के निदेशक डॉ. गुप्ता ने कहा कि हम सभी को एक-एक पेड़ लगाकर अपने वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग देना चाहिए, तभी हम आगे आने वाली पीढ़ी को एक संतुलित और स्वच्छ पर्यावरण दे सकने में सक्षम हो पाएँगे।
सभी लोगों को दो- दो पौधे वितरित किए गए। विद्यार्थियों ने पौधे प्राप्त कर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की। माली होरी लाल के टीम के सदस्यों के निर्देशन में सभी ने पेड़ लगाकर आज के दिन को स्मरणीय बनाया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम कक्षा दसवीं की छात्रा गौरानगी गर्ग एवं देवांशी ने किया l प्रीतिशा ने धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया ।