
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
राजधानी मे पकडा गया इनामिया कई प्रदेशों मे दर्ज है संगीन मामले
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय की रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ की GRP चारबाग व सर्विलांस टीम की बड़ी सफ़लता!!
15 हज़ार के इनामी वांछित अपराधी धर्मेंद्र कुमार धर दबोचा आरोपी पर कई राज्यों में संगीन मुकदमे दर्ज!!
बिहार,पंजाब व लखनऊ में गंभीर धाराओं में वांछित था आरोपी!!
अजीजनगर चर्च हैदराबाद से आरोपी धर दबोचा गया आरोपी धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ माही को जेल भेजा गया!!
यूपी,बिहार व पंजाब पुलिस की लिस्ट में शामिल था अपराधी!!
प्लेटफॉर्म से फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस को लगे कई महीने ट्रेन में भीड़ का फायदा उठाकर बिहार पुलिस से फरार हुआ था आरोपी!!