एफ़िडेविट से पूरी दिल्ली और देश के सामने साफ़ कि हरियाणा सरकार दिल्ली के हक़ का पानी जानबूझकर रोक रही है-जलमंत्री आतिशी
सुषमा रानी
11 जून, नई दिल्ली :दिल्ली को पर्याप्त पानी देने के हरियाणा के दावे का पर्दाफ़ाश हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट में दायर हरियाणा के एफ़िडेविट से ही हरियाणा सरकार के इस झूठ का पर्दाफ़ाश हो गया है। एफ़िडेविट आँकड़ों से साफ़ हो गया है कि, हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी रोक रहा है।
उन्होंने कहा कि, अपर यमुना रिवर बोर्ड में हुए फ़ैसले के अनुसार हरियाणा को मुनक नहर से दिल्ली को 1050 क्यूसेक पानी देना तय हुआ। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली में हरियाणा से कम पानी आ रहा है। हरियाणा लगातार झूठ बोल रहा था कि उन्होंने दिल्ली में पूरा पानी छोड़ा है लेकिन उनके इस झूठ का पर्दाफ़ाश सुप्रीम कोर्ट में दिए उनके एफ़िडेविट ने ही कर दिया।
उन्होंने कहा कि, आज हरियाणा सरकार के झूठ का पर्दाफ़ाश हो गया है और ये साफ़ हो गया है कि, हरियाणा 1050 क्यूसेक के बजाय मात्र 985 क्यूसेक पानी छोड़ रही है जो ट्रांसमिशन लॉस की वजह से दिल्ली में और भी कम हो रहा है। इससे पानी का उत्पादन कम हो रहा है और दिल्लीवाले परेशान है।
जलमंत्री ने आगे कहा कि, हम ये सभी आँकडें सुप्रीम कोर्ट में जमा करेंगे और बतायेंगे कि कैसे हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट की भी अवमानना कर रही है।