
यूपी आगरा मानसून की बारिश से पहले नगर निगम को करनी चाहिए थी नालों की साफ सफाई शानू कुरैशी
आगरा समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शानू कुरैशी ने कहा है कि मानसून की पहली बारिश में समूचा आगरा शहर डूबा नजर आया बारिश का मौसम आने से पहले नगर निगम अधिकारियों को समूचे आगरा शहर के क्षेत्र की साफ सफाई एवं जहां-जहां नालों का पानी बारिश के ए जान से सड़कों पर बहता है उन नालों का इंतजाम बारिश के मौसम आने से पहले किया जाना चाहिए था लेकिन नगर निगम द्वारा अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है जैसे की महावीर का नाला बिजली घर नल का पानी दुकानों में घुस जाता है एवं इस बारिश के मौसम में आने जाने वाली जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा मेरी आगरा जिलाधिकारी महोदय से अपील है कि शीघ्र ही नगर निगम अधिकारियों को आदेश पारित करें की सभी नालों की साफ सफाई कराकर खुले नालों को ढकने का काम करें जिससे कि कोई भी बड़ी दुर्घटना न होने पाए बताते चलें कि आने वाला त्यौहार मोहर्रम जुलाई माह में पढ़ रहा है जो की बारिश का मौसम होगा जिसके चलते समुच्य आगरा शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ताजियादारी की जाती है जहां जनता का आवागमन देर रात्रि तक रहता है इस बारिश के मौसम में उन नालों को ढाका जाए जो ऑन सड़क खुले पड़े हैं नगर निगम इस और अति शीघ्र ही ध्यान दें जिससे कि कोई भी दुर्घटना इस बार बारिश वाले मौसम में न होने पाए पिछले कुछ साल पहले कोठी मीना बाजार के समीप बने नाले में एक परिवार की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी जिस तरह से कोठी मीना बाजार के समीप नाले को बंद किया गया है ठीक वैसे ही आगरा के सभी नालों पर नगर निगम द्वारा जाल बिछाने का काम किया जाए लेकिन उससे पहले उन सभी नालों की साफ सफाई कर दी जाए जिस की बारिश का पानी नालों तक की सीमित रहे सड़क पर ना आने पे