
ताज़ा तरीन खबरें
अहमदाबाद हादसा में मलवे से चार दिन बाद मिली भागवत गीता को चमत्कार बता कर हादसे से ध्यान भटकाने की कोशिश तो नहीं?
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय: ऐसा माना जारहा कि अहमदाबाद हादसा में मलवे से चार दिन बाद मिली भागवत गीता को चमत्कार बता कर हादसे को भुलाने की कोशिश की जा रही है
गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में अब तक 241 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसा इतना भयावह था कि कई शवों की पहचान तक मुश्किल हो रही है।
जहां लोगों की हो गई मौत.. वहीं सनातन के ग्रंथ को आंच तक नहीं आई, मलबे में मिला भगवद-गीता.. को चामत्कार बता कर इस पे खूब चर्चा हो रही है जबकि होना चाहिए था कि सरकार से इस मुद्दे पर सवाल पूछा जाना चाहिए था