
सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कहा वाकई यही है सबसे प्रतिष्ठित निडर व विश्वसनीय न्यूज़ चैनल
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:हम धन्यवाद देते है सबसे विश्वसनीय व प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल का. जिन्होंने कम से कम सत्य को सामने लाने का काम किया.”
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुंभ भगदड़ में हुई मौतों को लेकर जारी ग्लोबल न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार पर तंज़ कसा है ।
कुंभ भगदड़ में हुई मौतों के बारे में सरकार ने 37 लोगों की मौत की बात कही थी, लेकिन इस बडी न्यूज़ एजेन्सी की पड़ताल में कम से कम 82 मौतों की पुष्टि हुई है।
अखिलेश यादव ने कहा, “हम धन्यवाद देना चाहते हैं, एक बहुत प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल का. जिन्होंने कम से कम सत्य को सामने लाने का काम किया.” बीबीसी के रिपोर्टर मौजूदा समय मे मिशाल है जो सरकार से नही डरते। और सच सामने लाना ही असली पत्रकारिता है। इस न्यूज़ सिस्टम से जुडे सभी लोग बधाई के पात्र है।
उन्होंने आंकड़ों पर कहा, “जो लोग ये दावा करते थे कि कुंभ में 37 लोगों की जान गई है. अब तो 82 के आंकड़े आ गए हैं. सरकार अभी भी छिपा रही होगी. अभी भी सच्चाई सामने नहीं आई है और सरकार क्या कर रही थी. मुआवज़ा ना देना पड़े इसलिए आंकड़े छिपाए गए.”
सपा अध्यक्ष ने कहा, “वो लोग (भगदड़ में मरने वाले लोगों के परिजन) कुछ दावा ना करें, मुआवज़े की मांग ना करें, उसके लिए घर-घर जाकर पैसे दिए गए. आख़िरकार ये पैसे किसने दिए थे, जो दिए जा रहे थे.”
“आख़िरकार कैश कौन देने जा रहा था. ये कैश किसका था और जिनको नक़दी नहीं मिल पाई वो वापस किसको मिल गई. ये सवाल बरक़रार हैं.”
उन्होंने कहा, “जो लोग ऐसे पवित्र काम में झूठ बोल सकते हैं वो किसी भी आंकड़े को लेकर झूठ बोल सकते हैं.”
*कुंभ भगदड़: सरकार ने कहा 37 लोगों की मौत, बीबीसी पड़ताल में कम-से-कम 82 मौतों की पुष्टि की थी*