
गाजीपुर :संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत पति ने पिता को दी फोन से सूचना
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रईसपुर गांव में बीते शाम संदिग्ध परिस्थिति में एक नव विवाहिता की मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने बेटी के पति सहित कु अन्य ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सैदपुर थाना क्षेत्र के रईसपुर गांव निवासी अरविंद यादव वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी (दिवान) के पद पर सोनभद्र जनपद की चुर्क कोतवली में नियुक्त है। दो बच्चों को जन्म देने के बाद अरविंद यादव की पहली पत्नी की मौत होने के बाद 4 वर्ष पूर्व अरविंद की शादी वाराणसी जनपद के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमूरगंज में जक्खा बजरडीहा निवासी वीरेंद्र यादव की पुत्री सुनीता यादव (30) से हुई थी। सुनीता की शादी भी इसके पहले हुई थी, जिसके कुछ वर्ष बाद उसके पति की मौत हो गई थी। जिससे उसकी एक 8 वर्षीय पुत्री है।
सुनीता के पिता वीरेंद्र ने बताया कि शादी के बाद से ही अरबिंद की पहली पत्नी के दो बच्चों और मेरी बेटी के पहले पति के एक बच्ची को लेकर आयेदिन मेरी बेटी को मार पीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसके कारण मैं उसके पहले पति के बच्ची को अपने यहां रखकर पाल पोस रहा था। कुछ महीनों से अरविंद सुनीता को लेकर सोनभद्र के चुर्क में रह रहा था।
होली पर कुछ दिनों पूर्व वह सुनीता को लेकर अपने घर आया था। बीते रविवार की शाम मुझे विरेन्द्र का फोन आया कि तुरंत घर आईये। कुछ देर बाद जब हम लोग पहुंचे, तो देखा कि पुलिस मेरी बेटी की लाश को लेकर जा रही थी। मेरी बेटी के हाथ, पीठ और गले पर चोट के गंभीर निशान है। मुझे पूरी आशंका है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है। जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
सैदपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक विवाहिता के पिता की तहरीर पर उसके पति सहित कुछ अन्य ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही करणों का पता लग पाएगा। पुलिस की जांच जारी है।