बरैली में हिंसा होने से टली मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हालात काबू किए।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
देशभर में सावन माह चल रहा है और श्रद्धालु लगातार हरिद्वार में कावड़ लेकर आ रहे हैं इसी बीच बरेली से एक खबर वायरल है दरअसल उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में मस्जिद के पास कांवड़ डीजे बजाने का मुस्लिमों ने विरोध किया। इस पर कांवड़िए धरने पर बैठ गए। डीजे को पुलिस ने जब्त किया। कई थानों की फोर्स तैनात।कांवड़िए जिद पर अड़े थे कि मस्जिद के बाहर से ही डीजे बजता हुआ जाएगा। मुस्लिमों को इस पर आपत्ति थी।मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हालात को काबू करने के लिए दोनो पक्षों को काफी समझाया एसएसपी कहते हैं के लगभग 4 घंटे तक कावड़ियों को समझाया लेकिन जब स्तिथि काबू में नहीं आई तो मजबूरन पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा जिसके बाद स्तिथि काबू में आई।एसएसपी प्रभाकर चौधरी कहते हैं की किसी को भी दंगा नही करने दिया जाएगा उनका कहना है की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा बढ़काने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वो नाकाम हो गई अब वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उन सबों पर कार्यवाही की जाएगी।