सुबह की शुरुआत star News television की सुर्खियों के साथ साथ
✍🏻 देशभर में आज सबसे गर्म शहर रहा हरियाणा का रोहतक, 47.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया तापमान.
✍🏻नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास कूड़ेदान में मिली संदिग्ध चीज, मचा हड़कंप
✍🏻लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान आज.
✍🏻राजकोट अग्निकांड को देखते हुए गुजरात BJP का फैसला, 4 जून को नतीजों के बाद नहीं मनाएंगे जश्न
✍🏻जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग आज से होगी शुरू
✍🏻 कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में लगी भीषण आग एक दर्जन से ज्यादा पहुंची फायर गाड़ियां-
✍🏻[लू से 10 मतदानकर्मियों समेत 14 लोगों की हुई मौत: बिहार आपदा प्रबंधन विभाग
✍🏻जो नेता धर्म, जाति, भाषा की बुनियाद पर वोट मांगते हैं, उनके ख़िलाफ़ चुनाव आयोग को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए”
.जस्टिस के एम जोसेफ ने कहा
✍🏻पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ 4 से 8 जून तक के लिए जाएंगे चीन. यह यात्रा अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगी.
✍🏻पुणे कार एक्सीडेंट: नाबालिग आरोपी के दादा और पिता 14 दिन की न्यायिक हिरासत में*
✍🏻नहीं रुक रहा साइलेंट अटैक से मौत का सिलसिला. इंदौर के एक योग कार्यक्रम में प्रस्तुति देते समय गिर गए रिटायर्ड फौजी. हाथ में तिरंगा था लोग परफॉर्मेंस समझ कर ताली बजाते रहे और उनकी मृत्यु हो गई.
✍🏻T-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका रवाना हुए विराट कोहली*
✍🏻कांग्रेस एग्जिट पोल पर चर्चा में शामिल नहीं होगी.
✍🏻आज से LPG कमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता, 72 रुपए तक कम हुई क़ीमत.
घरेलू LPG सिलेंडर की क़ीमत में कोई बदलाव नहीं.
✍🏻8 राज्यों में आखिरी चरण की वोटिंग शुरू हुई.ओडिशा में 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ शुरू.