उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
आगरा 31 सितंबर को रुक्मणी महिला समिति का अधिष्ठापन समारोह अतिथि वन में आयोजन किया गया
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
दिनांक 31 सितंबर को रुक्मणी महिला समिति का अधिष्ठापन समारोह अतिथि वन में आयोजन किया गया समिति के द्वारा आज अधिष्ठापन को नंद उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए समिति के संरक्षण का मनोरमा गुप्ता अध्यक्ष कविता चौरसिया सचिब रतना राठौर नबिता लोहिया दीपा राठौर उमा शर्मा नीना गुप्ता कीर्ति गुप्ता भारती सिंगल उषा गुप्ता योगिता बंसल लक्ष्मी गुप्ता दीपमाला मिथिलेश चौधरी मीनाक्षी वर्मा मोनिका शर्मा आज अतिथि के रूप में पल्लवी महाजन जीनत जीशान मीरा माहेश्वरी जी रही
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट