उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
कोतवाली आगरा के नमक की मंडी में चांदी गलाते समय 2 कारीगरों की दर्दनाक मौत 3 घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
कोतवाली आगरा के नमक की मंडी में चांदी व्यापारी के चांदी गलाते समय हादसा हो गया. दुकान के अंदर काम कर रहे कर्मचारी हादसे का शिकार हो गए हैं इनमें दो की मौत हो गई है. सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मृतकों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है घटना नमक की मंडी के महल कॉम्पलैक्स की बताई गई है यहां चांदी की पॉलिश करने की एक दुकान है दुकान के अंदर कारीगर काम कर रहे थे केमिकल से काम किया जा रहा था कि अचानक बरनिश के टूट जाने से तीन व्यक्ति घायल हुए. पुलिस द्वारा तीनों को एसएन अस्पताल ले जाया गया. यहां दो कारीगरों को मृत घोषित कर दिया गया है. दोनों मृतकों के नाम रवि और आकाश बताए गए हैं. इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट