ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश

राहुल गांधी के स्वागत मे काग्रेसियो ने बरसाये फूल सुल्तानपुर में उमड़ा जन सैलाब

स्टार न्यूज टेलिविज़न

राकेश की रिपोर्ट

सुल्तानपुर। भारत जोड़ो न्याय यात्रा बीच रास्ते में छोड़कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 वर्ष पूर्व एक मामले को लेकर मंगलवार को सुलतानपुर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए हालांकि दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जनपद आगमन को लेकर जनपद के कांग्रेसियों ने पूरी तैयारी कर ली थी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा (मोना), कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी आदि नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से राहुल गांधी के स्वागत हेतु अमहट स्थित पर्यावरण पार्क पहुंच गए,

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं ने उन पर फूलों की वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया तत्पश्चात राहुल गांधी एमपी एमएलए कोर्ट के लिए रवाना हो गए, एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचने से पूर्व तिकोनिया पार्क के सामने सैकड़ो की भीड़ ने उन पर फूलों की वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया।

भारी संख्या में तिकोनिया पार्क के पास से दीवानी न्यायालय तक खड़े लोगों ने राहुल गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी संघर्ष करो देश तुम्हारे साथ है, आवाज दो हम एक हैं, तरह-तरह की नारेबाजी करते रहे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए कोर्ट में पेश हुए, जहां दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट ने जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोर्ट से बाहर निकले जहां भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने फूलों की वर्षा करते हुए जमकर नारेबाजी करते रहे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए अमहट हवाई अड्डे से हेलीकाप्टर द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए रायबरेली रवाना हो गए। सुरक्षा के दृष्टिगत को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट रहा।

राहुल गांधी के साथ न्यायालय परिसर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कल्प रीडर आराधना मिश्रा मोना सुप्रिया श्रीनेत्र विधायक वीरेंद्र चौधरी जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा शहर अध्यक्ष शकील अंसारी प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्र दीपक सिंह, पूर्व मंत्री मोईद अहमद, हरीश त्रिपाठी लाल पद्माकर सिंह राष्ट्रीय सचिव बीपी सिंह पूर्व विधायक शिवनारायण मिश्र योगेश सिंह फिरोज अहमद ओम प्रकाश सिंह अपरबल सिंह बलराम तिवारी विजयपाल ओपी चौधरी वरुण मिश्रा राहुल त्रिपाठी सुब्रत सिंह सनी मानस तिवारी विपिन कनौजिया पवन मिश्रा कटावा महेश मिश्रा कमर खान तेज बहादुर पाठक अमोल बाजपेई विनय विक्रम सिंह सिराज सिद्दीकी, पवन मिश्रा नन्हे, ममनून आलम इमरान अहमद खान, सिराज अहमद महेन्द्र सिंह रणवीर सिंह प्रेम भारती शिव पूजन सिंह योगेश पाण्डेय सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button