आगरा में ताजमहल में लगने वाले शाहजहां के उर्स को लेकर तमाम तैयारियां शुरू
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा में ताज महल में लगने वाले शाहजहां के उर्स को लेकर तमाम तरह की तैयारियां शुरू हो गयीं हैं । शाहजहां का उर्स 6,7 और 8 फरवरी को मनाया जाएगा । शाहजहां की कब्र पर चढ़ाए जाने वाली चादर इस साल 1560 मीटर की होगी । 1560 मीटर लंबी चादर को बनाए जाने के काम तेजी से चल रहा है । इस चादर में तमाम रंगों के कपड़े लगाए गए हैं जिसको सतरंगी हिंदुस्तानी चादर नाम दिया गया है । शाहजहां और मुमताज की कब्र पर चढ़ाए जाने वाली चादर की लंबाई हर साल बढ़ जाती है । इस बार भी चादर की लंबाई बढ़ गई है । । इस चादर को कंप्लीट करने में तकरीबन 30 दिन का वक्त लगता है और अब करीब करें ये चादर तैयार हो चुकी । कई लोग मिलकर इस चादर को बनाते हैं और उर्स केआखिरी दिन इस चादर को ताजमहल ले जाया जाता है और शाहजहां मुमताज की कब्र पर चढ़ाया जाता है । खास बात यह है कि सभी धर्मों के लोग मिलकर इस चादर को बनाते है और काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं ।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट