किसी घोटाले के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली में ‘‘आप’’ की सरकार गिराने के लिए मुझे गिरफ्तार करने की हो रही साजिश- अरविंद केजरीवाल
सुषमा रानी
नई दिल्ली, 27 जनवरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लोकप्रिय सरकार गिराने के लिए भाजपा सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची है। ‘‘आम आदमी पार्टी’’ ने कहा कि दिल्ली की सत्ता हथियाने के लिए भाजपा ने एक बार फिर ऑपरेशन लोटस की शुरूआत की है। शनिवार को ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये लोग किसी घोटाले के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं करने जा रहे हैं, बल्कि दिल्ली में ‘‘आप’’ की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे इन्होंने हमारे विधायकों से संपर्क कर कहा है, कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे और ‘‘आप’’ की सरकार गिरा देंगेl
ये हमारे 7 विधायकों को 25-25 करोड़ और भाजपा के टिकट से चुनाव लड़वाने का लालच दे रहे हैं, लेकिन सबने मना कर दिया हैl
पिछले 9 सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए, लेकिन सफल नहीं हुए, इस बार भी ये लोग फेल होंगेl
इनकी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने दिल्ली में इतने काम किए, इसलिए चुनावों में ‘‘आप’’ को हराना इनके बस की बात नहीं हैl
दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2.0 की शुरुआत कर ‘‘आप’’ की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है भाजपाl
भाजपा ने 2013 और 2022 में भी हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों बार इनका ऑपरेशन लोटस फेल हो गया l भाजपा की जिन राज्यों में सरकार नहीं बनती है, वहां पैसे देकर, ईडी-सीबीआई से केस करा कर सरकारों को गिराने की कोशिश करती हैl
भाजपा ने ऑपरेशन लोटस के तहत महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अरुणांचल प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में चुनी हुई सरकार को गिराया हैl‘‘आप’’ के नेता और विधायक भाजपा की धमकियों से डरने वाले नहीं, हम दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहेंगेl
अगर ‘‘आप’’ की सरकार गिराने के लिए अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया तो दिल्ली की जनता लोकसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भरोसा कर आम आदमी पार्टी की सरकार को 2-2 बार भारी बहुमत से जीताया है। हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करते रहेंगे। हम दिल्ली के लोगों के लिए अपना तन-मन-धन न्यौछावर करते रहेंगे। अगर दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला तो दिल्ली की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका मुंहतोड़ जबाब देगी। अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया तो भाजपा के पास दिल्ली में अभी 7 लोकसभा सीटें है, वो लोकसभा चुनाव में जीरो पर सिमट जाएगी। क्योंकि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जो प्रहार हो रहा है, उसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।