गौधन को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त में प्रदान की जाएगी मशीनें – 31 दिसंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि
सुषमा रानी
*नई दिल्ली।* राष्ट्रीय गौधन महासंघ द्वारा देश में गौधन को बढ़ावा देने के लिए गोबर से लकड़ी बनाने वाली मशीन मुफ्त में देने का निर्णय लिया है। उक्त जानकारी राष्ट्रीय गौधन महासंघ के संयोजक श्री विजय खुराना ने दी। उन्होंने कहा कि गाय इस देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। महासंघ देश में 22 हजार गौशालाएं संचालित कर रहा है। हमारी कोशिश है कि हर गौशाला आत्मनिर्भर बने। हमारी कुछ गौशालाओं आत्मनिर्भर हैं। उनके गोबर से लकड़ी बनाई जा रही है। गौशालाओं ने 20 हजार टन लकड़ी बेची है जिसे लोग होलिका दहन, शमशान, लोहड़ी आदि पर खरीद कर ले जाते हैं।
यह मशीन 70 हजार की है जिसमें केंद्र सरकार 60 फीसद और राज्य सरकार 40 फीसद अंशदान देती है। हमारा मानना है कि यदि गाय रोजगार से जुड़ेगी तो लोग इसे पालेंगे और देश का विकास होगा। इससे पांच करोड़ वृक्ष प्रतिवर्ष कटने से बच सकेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को विश्व हिंदू परिषद हरियाणा, भारतीय किसान संघ हरियाणा और गौसेवा आयोग हरियाणा के अध्यक्षों की उपस्थिति में प्रो. जगदीश मुखी, पूर्व गवर्नर,असम एवं मेघालय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें हरियाणा के 6 हजार गावों व 662 गौशालाओं में केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय और हरियाणा सरकार द्वारा छूट पर गोकाष्ठ मशीन स्थापित करने पर निर्णय लिया गया। जिसे यह मशीन चाहिए वह इस वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/mechschemes पर 31 दिसंबर से पहले आवेदन करें।